Ablaze info solutions Noida Rs 3700 cr cyber fraud company raided by Income Tax Team

NOIDA ROHIT SHARMA

3700 करोङ रुपए की ठगी करने वाले तीनो गुनाहगार अब सलाखो के पीछे है तो वही अब आईटी विभाग ने भी इस फर्जी कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है आज आईटी की टीम ने सेक्टर-63 स्थित अभिनव मित्तल की डिजीटल कंपनी पर छापेमारी करी..बताया जा रहा है की आईटी विभाग को इस कंपनी से कई अहम दस्तावेज बरामद हुए है आपको बता दे की पोंजी स्कीम के नाम पर थ्री-डब्लु नाम की इस कंपनी ने 7 लाख लोगो से 37 अरब रुपए की ठगी करी है जिसका खुलासा कल युपीएसटीएफ ने किया और कंपनी के मालिक अभिनव मित्तल समेत 3 लोगो को गिरफ्तार कर लिया..ये लोग कंपनियो के प्रमोशन के लिए एक क्लिक पर 5 रुपए की रकम का झासा देते थे..इसके एवज मे 5 हजार से लेकर 50 हजार रुपए तक जमा करवा लेते इच्छुक काम करने वालो से…फिल्हाल अभी तक 37 अरब रुपए की ठगी सामने आई है अब इंकम टैक्स विभाग ने भी इसकी जांच शुरु कर दी है दुसरी तरफ ईडी के रडार पर भी ये कंपनी है

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.