नोएडा-ग्रेटर नोएडा की हवा में पिछले दो दिनों में हुआ सुधार, दिवाली पर बढेगा प्रदूषण

ABHISHEK SHARMA

गौतमबुद्धनगर में पिछले दो दिनों से वायु प्रदूषण कम हुआ है। इसके बावजूद एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में है। गुरुवार को नोएडा का एक्यूआई 305 और ग्रेटर नोएडा का 327 दर्ज किया गया। दिल्ली-एनसीआर में गुरुग्राम में सबसे कम एक्यूआई 293 दर्ज किया गया। दिवाली के दिन से दोबारा वायु प्रदूषण की आशंका जाहिर की गई है।

जिले के तीन स्थानों पर एक्यूआई खराब श्रेणी में रहा। नोएडा का सेक्टर-62, में 300, सेक्टर एक में 291 और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तीन का एक्यूआई 295 दर्ज किया गया। वहीं, तीन अन्य स्थानों का एक्यूआई बहुत ख्राब श्रेणी में रहा। नोएडा के सेक्टर-125 का एक्यूआई 308, सेक्टर-116 का 338 रहा।

वहीं ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क पांच का एक्यूआई सबसे अधिक 361 रहा। लिहाजा शुक्रवार को भी वायु प्रदूषण का गंभीर श्रेणी में जाने की आशंका नहीं है। अगर गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह प्रदूषण ज्यादा होगा तो प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी तक पहुंच सकता है।

लगातार एक सप्ताह से गंभीर श्रेणी में वायु प्रदूषण होने के बाद बुधवार को एक्यूआई कम हुआ। इस दिन नोएडा का एक्यूआई 309 और ग्रेटर नोएडा का 340 रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.