अखिलेश बोले,”किसानों की नहीं तो सुप्रीम कोर्ट की ही सुन ले सरकार।”
Ten News Network
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि,”सरकार यदि किसानों की बात नहीं सुनती है तो कम से कम सुप्रीम कोर्ट की ही बात सुनकर कृषि कानून को वापस ले ले।”
बता दें कि अखिलेश यादव किसानों के मुद्दे पर भाजपा की सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं ।
अखिलेश ने मंगलवार को वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंच कर कहा कि यहां से वो जौनपुर में पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव की जयंती पर आयोजित हो रहे एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो रहे हैं।
वो आगे बोले कि हमारी समाजवादी पार्टी किसानों, युवाओं, बेरोजगारों की लड़ाई लड़ती है। भाजपा यदि धरने पर बैठे किसानों की बात नहीं सुनती है तो कम से कम सुप्रीम कोर्ट की बात सुनकर उसे सभी कानूनों को वापस ले लेना चाहिए।
अखिलेश ओवैसी का नाम लेने से बचते हुए नज़र आए और उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा से त्रस्त है और उसे हटाना चाहती है।