हिंदी सिनेमा के बड़े अभिनेता अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म के लिए राजस्थान के जैसलमेर में शूटिंग कर रहे हैं इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान एक विवाद सामने आ गया है।
खबर है कि फिल्म की यूनिट के खिलाफ स्थानीय लोगों ने कोविड-19 के नियम व निर्देशों का पालन ना करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है भास्कर मोहल्ले के एक नागरिक जिसका नाम आदित्य बताया जा रहा है , उनके वकील राज सिंह राठौर के संग मिलकर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में यह शिकायत दर्ज कराई है।
आदित्य का आरोप है कि फिल्म सेट पर 200 से अधिक लोग उपस्थित थे जबकि फिल्म सेट पर मात्र 100 लोगों की उपस्थिति मान्य है। आदित्य ने यह भी दावा किया है की फिल्म में जैसलमेर को उत्तर प्रदेश का एक जिला दिखाया गया है जिसके कारण जैसलमेर के टूरिज्म पर खासा नुकसान पहुंच सकता है।
दर्ज शिकायत में अक्षय कुमार , कृति सेनन, अरशद वारसी , जैकलिन फर्नांडीस और साजिद नाडियाडवाला के विरुद्ध एक्शन लेने की मांग की गई है।