ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुई नई मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट, रिकॉर्ड ब्रेकिंग बुकिंग वाली गाड़ी के जाने फीचर्स

ROHIT SHARMA / ASHISH KEDIA

(14/02/18) GREATER NOIDA :–

मारुति सुज़ुकी ने ऑटो एक्सपो 2018 में अपने वाहनों के कई कॉन्सेप्ट और नए मॉडल प्रदर्शित किए। नई स्विफ्ट ऑटो शो में आ रहे ग्राहकों/दर्शकों का ख़ूब ध्यान ख़ीच रही हैं। ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी नई स्विफ्ट को लॉन्च कर दिया है।

इसके अलावा कई कार निर्माता कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की पेशकश के साथ-साथ कई गाड़ियों को भी लॉन्च किया है। हालही में मर्सिडीज बेंज ने अपनी इलेक्ट्रिक कार ईक्यू कॉन्सेप्ट को पेश किया। वहीं लोहिया ऑटो ने अपना इलेक्ट्रिक वाहन भी लॉन्च किया।

 
मारुति सुजुकी स्विफ्ट:
 
मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी नई स्विफ्ट को लॉन्च कर दिया है, कार की कीमतों की घोषणा हो चुकी, दिल्ली में नई स्विफ्ट की एक्स शो रूम कीमत 4.99 लाख रुपेय से शुरू होती है जो कि 7.96 लाख रुपये।

मारूति डिजायर की तरह नई स्विफ्ट भी चार वेरिएंट एल, वी, जेड और जेड प्लस में मिलेगी। मारुति ने नई स्विफ्ट की चौड़ाई और व्हीलबेस को बढ़ाया गया है, ऐसे में इसके केबिन में पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पेस मिलेगा।

पुराने मॉडल की तुलना में नई स्विफ्ट अब 40mm ज्यादा चौड़ी हो गई है। इतना ही नहीं इसका व्हीलबेस भी पहले से करीब 20mm ज्यादा हो गया है। वहीं सामान रखने के लिए इसमें 268 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा जोकि पहले से 58mm ज्यादा है।

 

डायमेंशन की बात करें तो नई स्विफ्ट की लंबाई 3840 mm, चौड़ाई 1735 mm, ऊंचाई 1530 mm, व्हीलबेस 2450 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 163 mm और बूट स्पेस 268 लीटर का है।
 
ट्रोल वेरियंट्स की कीमतें इस तरह हैं:
एलएक्सआई: 4.99 लाख रुपए
वीएक्सआई: 5.87 लाख रुपए
वीएक्सआई एएमटी: 6.34 लाख रुपए
जेएक्सआई: 6.49 लाख रुपए
जेएक्सआई एएमटी: 6.96 लाख रुपए
जेएक्सआई प्लस: 7.39 लाख रुपए
डीजल वेरियंट्स की कीमतें इस तरह हैं:
एलडीआई: 5.99 लाख रुपए
वीडीआई: 6.87 लाख रुपए
वीडीआई एएमटी: 7.34 लाख रुपए
जेडीआई: 7.49 लाख रुपए
जेडीआई एएमटी:7.96 लाख रुपए
जेडीआई प्लस: 8.29 लाख रुपए
Leave A Reply

Your email address will not be published.