यूपी : सभी राशन कार्ड धारकों को आज से मिलेगा मुक्त राशन, प्रति व्यक्ति के लिए भी है यह योजना

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत बुधवार यानि आज से हर राशन कार्डधारक को अगले तीन महीने तक प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम चावल मुफ्त दिया जाएगा।

योजना के तहत निशुल्क खाद्यान्न वितरण की जानकारी देने के लिए उत्तर प्रदेश के 3.56 करोड़ राशन कार्डधारकों को एसएमएस के जरिये संदेश भेजे जा रहे हैं। मंगलवार शाम तक 1.6 करोड़ राशन कार्डधारकों को एसएमएस भेजे जा चुके थे।

पहली से 12 अप्रैल तक चले खाद्यान्न वितरण के प्रथम चरण में प्रदेश के 3.24 करोड़ परिवारों के 13.4 करोड़ सदस्यों के लिए 7,45,618 मीट्रिक टन खाद्यान्न वितरित किया गया। इनमें 95.86 लाख श्रमिक परिवारों के 3.7 7 करोड़ सदस्य भी शामिल थे, जिनके लिए मुफ्त अनाज दिया गया।

लॉकडाउन से उपजी विषम परिस्थितियों में जरूरतमंदों का ख्याल रखते हुए उत्तर प्रदेश में 1.2 लाख नए राशन कार्ड भी बनाए गए। खाद्यान्न वितरण के मासिक लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 93 फीसद अनाज वितरित किया जा चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.