गौतमबुद्ध नगर के डीएम का बयान , 7 अप्रैल तक सभी कारख़ानों के मज़दूरों को मिल जाएगा वेतन  

Galgotias Ad

नोएडा :– कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर डीएम सुहास एल.वाई और सीएमओ डॉ एपी चतुर्वेदी ने नोएडा के इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर 6 में प्रेस वार्ता करते हुए कहा की जनपद में कोरोना वायरस से वर्तमान तक 48 व्यक्ति संक्रमित हुए है |

साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी की इस लड़ाई को सभी को मिलकर लड़ना होगा | समाज को इसके संक्रमण से बचाने के लिए लॉक डाउन के नियमों का सभी नागरिकों को दृढ़ता से पालन करना चाहिए |

साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की योजना के अंतर्गत 11853 रजिस्टर्ड लेबर को ₹1000 की आर्थिक सहायता उनके खाते में भेजी गई, इसी प्रकार प्राधिकरण से बाहर के नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में 1750 श्रमिकों को तथा 1076 मानरेगा के मजदूरों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई |

कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी है | सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध है । कॉल सेंटर के जरिए लोगो को मोटीवेट भी किया जाएगा। गौतमबुद्ध नगर  जनपद में कुल  48 वेंटिलेटर हमारे पास है। जैसे सरकारी अस्पताल,  जिम्स, चाइल्ड पीजीआई , शारदा अस्पताल इत्यादि ।

डीएम ने कहा कि जनपद में करीब 8 लाख लेबर है , उनको वेतन मिल जाएगा  । 7 अप्रैल तक सभी मजदूरों को वेतन मिल जाएगा  , जिसके के लिए काम किया जा रहा है। गरीबों को राशन वितरण किया जा रहा है , 90 प्रतिशत काम हो चुका है । घबराने की जरूरत नही है , पर्याप्त राशन जिला प्रशासन के पास है । चिकित्सा सुविधा भी हमारे पास है , टेस्टिंग कीट से लेकर मास्क , दवाईया हमारे पास पर्याप्त है , अगर जरूरत पड़ेगी तो शासन द्वारा हमे तत्काल मिल जाएगी ।

गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ डॉ एपी चतुर्वेदी ने कहा की गौतमबुद्ध नगर में जिस तरह कोरोना वायरस के मरीज बढ़ रहे है , उसको लेकर काम किया जा रहा है | मेडिकल सुविधा की बात करे तो हमारे जनपद में पर्याप्त सुविधाएं है | जल्द ही पुरे गौतमबुद्ध नगर में कोरोना मरीजों का ग्राफ कम होगा |

Leave A Reply

Your email address will not be published.