अमेरिका की कंपनी बनाएगी ग्रेटर नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी की डीपीआर
ABHISHEK SHARMA
ग्रेटर नोएडा में यमुना अथॉरिटी एरिया में बनने वाली फिल्म सिटी के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने वाली कंपनी का चयन सोमवार को कर लिया गया है। यमुना अथॉरिटी में खोली गई फाइनेंशियल बिड में अमेरिकी की कोल्डवेल बैंकर रिचर्ड एलिस (सीबीआरई) साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का नाम सामने आया है।
चयनित कंपनी को आगामी 60 दिन के अंदर डीपीआर तैयार कर सौंपना होगा। उसके बाद डीपीआर शासन को भेजा जाएगा।
बता दें कि यमुना अथॉरिटी एरिया के सेक्टर-21 में एक हजार एकड़ जमीन पर फिल्म सिटी बनाई जानी है। फिल्म सिटी में होटल, फूड कोर्ट, स्टूडियो, से लेकर शूटिग के लिए इनडोर व आउटडोर लोकेशन की व्यवस्था होगी। साथ ही शॉपिग कॉम्प्लेक्स के साथ मंनोरजन के भी भरपूर साधन होंगे।
दुनिया की सबसे बेहतरीन फिल्म सिटी बसाने के लिए यमुना अथॉरिटी की तरफ से विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने वाली कंपनी का चयन करने के लिए निविदाएं निकाली थीं। इस दौरान सीपी कुकरेजा आर्किटेक्ट्स, एनडीएस आर्ट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड, सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड व एजिस इंडिया कंसल्टिग इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड ने निविदा डाली थी।
खोली गई फाइनेंशियल बिड में सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड सामने आई है। अथॉरिटी अधिकारियों का कहना है कि सीबीआरई कंपनी विदेश में स्टूडियो और कई फिल्म सिटी बना चुकी है। चयनित कंपनी को 14 फरवरी, 2021 तक डीपीआर तैयार तैयार कर अथॉरिटी को सौंपना होगा। शासन की अनुमति के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।