AMITY UNIVERSITY LAW STUDENTS PROTEST CONTINUES ON 2nd DAY
NOIDA ROHIT SHARMA
एमिटी यूनिवर्सिटी में लॉ की पढाई करने वाले छात्र सुशांत रुहेला द्वारा आत्म हत्या करने के मामलें के तूल पकड़ता जा रहा है। .. सुशांत की आत्म हत्या के पीछे एमिटी यूनिवर्सटी के मेनिजमेंट को छात्र ज़िमेदार बता रहे है और मेनिजमेंट के लोगो के खिलाफ कार्यवाही की माँग कर रहे छात्र और छात्राओं ने आज दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रखा । और आज इन छात्रों के प्रदर्शन में ABVP संगठन भी शामिल हुआ । प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है की अटेंडेंस कम होने की बात कह कर मेनिजमेंट छात्रों और उनके परेंट्स को प्रताड़ित करते है और ये समस्या ज्यादा तर स्टूडेंट्स के सामने आती है । और छात्रों की माँग ये है इस तरह से छात्रों को आत्म हत्या करने के लिए मजबूर करने वाले मेनिजमेंट पर जब तक सख्त कार्यवाही नही होती है तब तक ये स्टूडेंस इसी तरह से प्रदर्शन जारी रखेंगे । आपकों बता दे एमिटी से लॉ की पढाई करने वाले छात्र सुशांत रुहेया 10 अगस्त को दिल्ली के सरोजनी नगर में स्तिथ अपने घर की गिरील से लटक कर फाँसी लगा ली थी । और इस ख़ुदकुशी के पीछे एमिटी यूनिवर्सटी मेनिजमेंट को ज़िमेदार इसलिए बताया जा रहा है क्योंकि शुशांत को अटेंडेंड्स शॉट्स होने की वजह से एग्जाम में नही बैठने दिया रहा था जिसके चलते पेरशान होकर सुशान्त ने ख़ुदकुशी कर ली है । अभी तक इस मामले में एमिटी यूनिवर्सिटी के कोई अधिकारी कोई भी बयान नही दिया है। …
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=HfRJDpdhq4A&w=420&h=315]
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.