AMITY UNIVERSITY LAW STUDENTS PROTESTED OVER STUDENT SUICIDE

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा के सेक्टर 125  एमिटी विश्वविद्यालय के सैकड़ो छात्रों ने प्रोफ़ेसर और डायरेक्टर को हटाने की मांग को लेकर  गेट नंबर 1 के बाहर प्रोटेस्ट किया । आप को बता दे की 10 अगस्त को एमिटी यूनिवर्सिटी के लॉ स्टूडेंट जो की 4 ईयर में पढ़ रहा था  प्रोफेसर और डायरेक्टर के द्वारा अटेंडेंस कम होने पर मृतक सुशांत रोहिला को एग्जाम नही देने दिया जिसकी वजह से मृतक शुशांत रोहिल्ला को मानसिक पेरशान था जिसकी वजह से सुशांत ने 10 अगस्त को घर के अंदर सुसाइड कर लिया। … मृतक के साथ पढ़ने वाले स्टूडेंट ने एमिटी यूनिवर्सटी के बाहर प्रदशन किया और डायरेक्टर और प्रोफेसर को हटाने की मांग की। ये सुशांत रोहिल्ला की है जो की लक्ष्मी बाई नगर में अपने परिवार के साथ रहता था और सुशांत के पिता राज्य सभा जॉइंट सेकेर्टी के पद पर तैनात है। .. सुशांत नॉएडा के एमिटी यूनिवर्सटी से लॉ की पढ़ाई कर रहा था और अटेंडेंस कम होने  की वजह कॉलेज के प्रोफेसर और डायरेक्टर ने मृतक सुशांत रोहिला को एग्जाम नही देने दिया जिसकी वजह से मृतक शुशांत रोहिल्ला को मानसिक पेरशान था । .. मृतक के परिजनों का आरोप है की एग्जाम में न बैठने की वजह से सुशांत काफी पेरशान था। .. मृतक स्टूडेंट के द्वारा 11 मई को एमिटी यूनिवर्सटी के चेयरमैन को मेल कर एक और मौका माँगा था लेकिन उस मेल को संज्ञान में नही लिया गया जिसके बाद मृतक स्टूडेंट ने हार कर ये कदम उठाया है। … वही छात्रों का कहना है हमारे साथी शुशांत की कोई हेल्प नही की गई  तभी उसने मज़बूरी में आने कारण सुसाइड किया जब तक हमारी मांगे नही मणि जाएँगी हम प्रोटेस्ट करते रहेंगे

vlcsnap-2016-08-16-15h59m07s14

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=sIMJ8Hx8FGk&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.