AMITY UNIVERSITY NOIDA STUDENT REPORTEDLY COMMITTED SUICIDE BY JUMPING OFF

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नोएडा के सेक्टर 125 में स्थित अमेठी यूनिवर्सिटी एक बार फिर सुर्खियों में है आपको बता दें एमिटी यूनिवर्सिटी में बीटेक फर्स्ट ईयर के छात्र की हॉस्टल के चौथे फ्लोर से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मृतक छात्र का नाम उदित नारायण सिंह बताया जा रहा है मृतक छात्र उदित अमेठी यूनिवर्सिटी में बीटेक फर्स्ट इयर का छात्र था घटना की जानकारी उस समय में पता लगी जब युवक का शव जमीन पर पड़ा मिला अमेठी प्रशासन के द्वारा युवक को पास के ही नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृत उदित को मृत घोषित कर दिया घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर सेक्टर 39 थाना पुलिस अमेठी यूनिवर्सिटी पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है नोएडा पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्र बिहार के भोजपुरा का रहने वाला था और इसी साल बीटेक में अमेठी यूनिवर्सिटी के अंदर एडमिशन लिया था स्टूडेंट के रूम से नोएडा पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है वही मृतक छात्र उदित का परिवार दिल्ली में रहता है जिसको पुलिस और अमेठी मैनेजमेंट के द्वारा जानकारी दी गई है  तस्वीरों में आप रोते हुए उदित नारायण सिंह के परिवार को देख रहे हैं यह परिवार उदित के जाने के बाद बेहद ही सदमे में है परिवार का कोई भी सदस्य कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है मिली जानकारी के अनुसार स्टूडेंट उदित का आज पेपर था जो कि वह नहीं देने गया उदित अपने दोस्त के साथ अमेठी यूनिवर्सिटी में स्थित हॉस्टल में ही रहता था और उसका दोस्त आज का पेपर देने गया उसके बाद संदिग्ध परिस्थितियों में उदित नारायण सिंह स्टूडेंट की चौथे माले से गिरकर मौत हो गई मृतक उदित नारायण सिंह के पास से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है आपको बता दें एमिटी यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट के द्वारा सुसाइड करने का यह कोई पहला मामला नहीं है अब से पहले भी दो स्टूडेंट सुसाइड कर चुके हैं 10अगस्त को प्रशांत रोहिल्ला ने दिल्ली में अपने घर पर अमेठी प्रशासन के ऊपर आरोप लगाते हुए सुसाइड कर लिया था जिसके बाद सुशांत के दोस्तों ने जमकर अमेठी के बाहर प्रदर्शन किया, वही दूसरा मामला 5 नवंबर का है जब जब तेलुगू का रहने वाले एक स्टूडेंट ने एमिटी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल मैं पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया था मृतक साईं कृष्णा नाम का स्टूडेंट अमेठी यूनिवर्सिटी से पीजी  डी ऍफ़ एम् का कोर्स कर रहा था वहीं नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल के डॉक्टरों की माने अमेठी यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट को आज दोपहर के समय लाया गया था जिस समय स्टूडेंट को लाया गया वह मृत था क्योंकि उनके सबके ऊपर कुछ निशान है  एक के बाद एक सुसाइड के मामलों से एक तरफ जहां अमेठी यूनिवर्सिटी सवालों के घेरे में है नई एमिटी के मैनेजमेंट के द्वारा एक बार फिर चुप्पी साध ली गई है इस बार भी हर बार की तरह अमिटी मैनेजमेंट मीडिया से छुपा हुआ नजर आ रहा है आखिर एक के बाद एक सुसाइड करने के पीछे की वजह क्या है

vlcsnap-2016-11-24-19h15m04s37

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=en6TA8mnVwM&w=560&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.