दिल्ली : अपार्टमेंट में लगी भीषण आग , फ्लैट के अंदर फंसे 3 लोगों को बचाया

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके के एक फ्लैट में आज आग लगने के बाद घर में धुआं भरने से अंदर फंस गए एक परिवार के तीन लोगों को दिल्ली फायर सर्विस ने बचा लिया।

 

 

बचाए गए लोगों में 12 वर्ष का एक बच्चा भी शामिल है , दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि उन्हें आज लक्ष्मी नगर के मूर्ति गली किशन गंज से आग लगने के बारे में सूचना मिली थी।

 

 

उन्होंने बताया कि इसके बाद दमकल की 8 गाड़ियों को तुरंत मौके पर रवाना किया गया। यहां करीब 325 वर्ग गज में बने अपार्टमेंट में मीटर बोर्ड से आग लगनी शुरू हुई थी ।

 

 

 

देखते ही देखते बिल्डिंग में खड़े जो सात स्कूटरों और चार बाइक समेत 11 वाहनों तक फैल गई। इस अपार्टमेंट में 17 फ्लैट हैं।

 

 

 

अतुल गर्ग के अनुसार, आग और धुएं के कारण एक फ्लैट में फंसे आदिल (52), उनकी पत्नी इशरत आदिल (45) और अली आदिल (12) को दमकल कर्मियों ने सकुशल बचा लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.