नोएडा की एक्वा लाइन मेट्रो आज आम जनता के लिए हुई शुरू , मुसाफिरों ने किया सफर , हुए खुश

ROHIT SHARMA / TALIB KHAN

Galgotias Ad

नोएडा :– नोएडा – ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन मेट्रो आज से आम जनता के लिए शुरू हो चुकी है | एनएमआरसी के प्रबंध संचालक आलोक टंडन ने आज 10 बजे सेक्टर 51 से आम जनता के लिए हरी झंडी दिखाकर एक्वा लाइन मेट्रो रवाना की | वही इस कार्यक्रम में एनएमआरसी समेत नोएडा प्राधिकरण के तमाम अधिकारी मौजूद रहे |



यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन से नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन किया था। जिसका संचालन आज सुबह 10:30 बजे से शुरू हो चुका है, जिससे नोएडा, ग्रेटर नोएडा के अलावा दिल्ली के तकरीबन 10 लाख से अधिक लोगों को लाभ होगा। साथ ही एक्वा लाइन मेट्रो के जरिये नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच की दूरी घट गई है , जिससे आम जनता आज से नोएडा से ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा से नोएडा तक बिना जाम में फसे सफर कर सकते है |

दरअसल, आज सुबह 10.30 से शाम पांच बजे तक मेट्रो चलेगी। इसके बाद अगले दिन रविवार को सुबह 8 से रात 10 बजे तक चलेगी। शेष दिन सुबह 6 से रात 10 बजे तक मेट्रो का संचालन किया जाएगा। वहीं पार्किंग सुबह छह से रात 12 बजे तक होगी। पहले चरण में यहां 12 मेट्रो चलाई जाएंगी। इस लाइन पर प्रत्येक 15-15 मिनट पर मेट्रो सेवा मिलती रहेगी। वर्तमान में सेक्टर-51 की डीएमआरसी के सेक्टर-71 मेट्रो स्टेशन से कनेक्टिविटी नहीं होने से मुसाफिरों को थोड़ी निराशा जरूर होगी लेकिन मार्च तक ब्लू व एक्वा लाइन को एक कॉरिडोर के जरिये जोड़ दिया जाएगा।

वहीं, उद्घाटन के बाद आज गणतंत्र दिवस के मौके पर मुसाफिर एक्वा लाइन में सफर का आनंद लेने के लिए समय से पहले ही नोएडा के सेक्टर 51 पहुँच गए | जिससे साफ पता चलता है की एक्वा लाइन मेट्रो शुरू होने से आम जनता कितनी खुश है |

खासबात यह है की नोएडा के सेक्टर 71 में रहने वाली शैली एक्वा लाइन मेट्रो की पहली यात्री बनी , जिन्होंने सबसे पहले एक्वा मेट्रो में सफर करने के लिए पहला टिकट लिया |

साथ ही एक्वा मेट्रो की पहली यात्री शैली से टेन न्यूज़ की टीम ने खास बातचीत की | नोएडा – ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन मेट्रो की पहली यात्री ने बताया की उन्हें काफी महीनो से इंतजार था की इस मेट्रो में कब सफर करेगी , लेकिन आज वो दिन आ गया है | उनका कहना है की इस मेट्रो से काफी खुश है , इस मेट्रो के जरिए अब आसानी से ग्रेटर नोएडा पहुँच सकेगी | वही शैली का भाई ग्रेटर नोएडा के निजी इंस्टिट्यूट में पढ़ाई करता है , जिसको रोजाना सफर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था , लेकिन इस मेट्रो के जरिए अब जल्दी से अपने इंस्टिट्यूट पहुँच सकेगा |

वही दूसरी तरफ कुछ मुसाफिर ऐसे थे जिन्होंने आज गणतंत्र दिवस के मौके पर एक्वा लाइन मेट्रो से सफर किया , जो इनके लिए एक लम्हा यादगार बन गया | वही कुछ यात्री थे जो इस मेट्रो के जरिए अपने घर जा रहे थे | उनका कहना है की आज गणतंत्र दिवस के मौके पर एक्वा लाइन मेट्रो से सफर करने जा रहे है , लेकिन किराया महँगा है फिर भी इस मेट्रो के जरिए जल्दी से अपने घर पहुँच सकेंगे |

आपको बता दे की मेट्रो संचालन के बाद यह एनसीआर का सबसे लंबा ट्रैक बन गया है । 29.707 किलोमीटर लंबे रूट पर कुल 21 मेट्रो स्टेशन है। 17 मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। शुरुआत के एक साल तक इसका संचालन दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) द्वारा किया जाएगा, फिर यह एनएमआरसी के जिम्मे आ जाएगा।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो का संचालन शुरू होने से सेक्टर 34, सेक्टर 50, 51,78, 81, 83, दादरी रोड, 142, 144, 147,153, 149, केपी 1 व 2, परी चौक, अल्फा वन, डेल्टा वन आदि क्षेत्र सीधे मेट्रो से जुड़ेंगे। वहीं इससे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस में ट्रैफिक में कमी आएगी। इससे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भी थोड़ा ट्रैफिक घटेगा।

वही इस मेट्रो का न्यूनतम किराया 10 रुपये तथा अधिकतम किराया 50 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है। दो स्टेशन के लिए 15 रुपये, 3-6 स्टेशन के बीच 20 रुपये, 7-9 स्टेशनों तक 30 रुपये, 10-16 स्टेशनों के लिए 40 रुपये तथा 17 एवं उससे अधिक स्टेशनों के लिए प्रति व्यक्ति 50 रुपये किराया निर्धारित किया गया। वहीं स्मार्ट कार्ड धारकों के लिए न्यूनतम किराया नौ रुपये तथा अधिकतम 45 रुपये तय किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.