कोरोना वॉरियर्स को जल-थल-वायु की सेना का सलाम, आसमान से बरसाए गए फूल

Rohit Sharma

नई दिल्ली :– कोरोना के कर्मवीरों को आज सरहद के शूरवीर सलामी पेश कर रहे हैं | सेना के तीनों अंगों के जवान कोरोना को शिकस्त देने में जुड़े हजारों डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी और दूसरे फ्रंटलाइन योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन पर पुष्पवर्षा कर रहे हैं |

ये अनमोल नजारा आज पूरे हिन्दुस्तान में उत्तर से दक्षिण तक और पूरब से पश्चिम तक देखने को मिल रहा है | दिल्ली के पुलिस वॉर मेमोरियल में सलामी देते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है |

.

बता दें कि सेना ने इसके लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि सेना के तीनों अंग कोरोना के कर्मवीरों के प्रति आभार प्रकट करेंगे |

हेलीकॉप्टर से दिल्ली के पुलिस वॉर मेमोरियल पर फूल बरसाए गए. जबकि देश के अलग अलग हिस्सों में सुखोई-30 और मिग-29 जैसे फाइटर जेट करतब दिखाकर कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान प्रकट कर रहे हैं |

 

दिल्ली में भारतीय वायु सेना के विमान ने राजपथ पर उड़ान भरी और कोविड 19 से लड़ रहे चिकित्सा कर्मियों और सभी फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया |

सेना ने ‘कोरोना योद्धाओं’ के प्रति आभार जताने के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज के ऊपर से फ्लाई पास्ट किया और स्वास्थ्यकर्मियों पर फूल बरसाए | कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने के लिए पंचकूला सेक्टर-6 के सरकारी अस्पताल के बाहर आर्मी बैंड ने प्रस्तुति दी |

जिन शहरों में फाइटर जेट्स फ्लाई पास्ट किए है वे शहर हैं, दिल्ली, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, गुवाहाटी, पटना और लखनऊ. जिन शहरों में ट्रासपोर्ट एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट करेंगे वे शहर हैं श्रीनगर, चंडीगढ़, दिल्ली, जयपुर, भोपाल, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोयम्बटूर और तिरुवनंतपुरम


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.