एस्टर प्राइड एनसीआर शॉकर चैलेंज फुटबॉल प्रतियोगिता में एस्टर पब्लिक स्कूल की A टीम ने जीता फ़ाइनल मुकाबला

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  Runners up

ग्रेटर नॉएडा के एस्टर पब्लिक स्कूल में  एस्टर प्राइड एनसीआर शॉकर चैलेंज फुटबॉल प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुकाबला में एनसीआर के विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया। जैसे  ए आर्मी पब्लिक स्कूल नोएडा डीपीएस नॉएडा  एसमरविल स्कूल ग्रेटर नोएडा लोटसवैली रायन इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा गाज़ियाबाद स्टेप बाई स्टेप स्कूल एक्सप्रेस वे सहित 24 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया  इन टीमों के मध्य कुल 42 मैच खेले गए । सेमीफाइनल का प्रथम मुकाबला . रायन इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा गाज़ियाबाद तथा आर्मी पब्लिक स्कूल नोएडा तथा दूसरा मुकाबला एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा तथा सेंट जोसफ स्कूल के मध्य हुआ जिसमें क्रमशः एस्टर पब्लिक स्कूल एग्रेटर नोएडा तथा आर्मी पब्लिक स्कूल नोएडा की टीम  विजयी रहीं । फाइनल का रोमांचक मुकाबला एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा तथा आर्मी पब्लिक स्कूल नोएडा   के बीच हुआ ।  कड़ी सशक्त एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते  4 . 2  से पराजित कर मेजबान टीम ने प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया ।  बेस्ट गोलकीपर विशाल तिवारी     प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट  केशव मिश्र    रहे ।  प्रतियोगिता के  लिए जहाँ  एक  लाख रुपये  नगद पुरुस्कार प्रदान किए गए तो वहीँ मेडल एवं ट्राफी  भी  प्रतिभागियों को प्रदान की गई । पुरुस्कार वितरण के मुख्य अतिथि संस्थान समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री वी ० के ० शर्मा जी थे । प्रतिभागियों  के उत्साह वर्धन हेतु महोदय ने कहा स्वस्थ शरीर के बिना कर्म करना संभव नहीं हो सकता और अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति खेलों के माध्यम से ही हो सकती है द्य विजयी टीम के खिलाडियों एवं समस्तप्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा किया तथा साथ ही साथ उन्होनें फुटबाल प्रतियोगिता के लिए नेशनल लेवल के खिलाडियों को तैयार करने हेतु रेजिडेंस एवं अन्य सुविधाएं विद्यालय प्रांगण में ही उपलब्ध कराने हेतु आश्वस्त किया तथा संस्थान समूह के स्पोर्ट्स निदेशक अफजल के प्रयास की सराहना की संस्थान समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक द्वारा  विजयी टीम को इक्यावन हजार रूपये प्रोत्साहन हेतु अलग से दिया गया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील सक्सेना द्वारा मुख्य अतिथिए खेल प्रतिभागियों तथा  टीम प्रशिक्षकों के प्रति आभार प्रकटन एवं राष्ट्र गान के समूह गायन  से हुआ ।द्य विशिष्ट अतिथि श्री राजेश यादव  अपर जिला अधिकारी   ; वित्त ध्राजस्व  द्ध गौतम बुद्ध नगर थे । कार्यक्रम की गरिमामयी बेला में श्री मती आशा शर्मा संस्थान समूह के निदेशक सिद्धार्थ शर्मा  श्री मान वैभव शर्मा शैक्षिक सलाहकार श्री एस ० पी ० सिंह एमैनेजर ऑपरेशन मैडम सोनियाए उपप्राचार्या श्रीमती प्रीती शर्मा भी मौजूद थी द्य
Leave A Reply

Your email address will not be published.