ग्रेटर नोएडा : ऑटो एक्सपो-2020 का हुआ शानदार आगाज, एक से बढ़कर एक गाड़ियां हुई लॉंच 

Abhishek Sharma / Baidyanath Halder

Galgotias Ad

Greater Noida (05/02/2020) : ग्रेटर नोएडा में 5 फरवरी से मीडिया इवेंट के साथ Auto Expo 2020 की शुरुआत हो चुकी है। यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑटो शो है। दो दिन के मीडिया इवेंट के बाद इसे 7 फरवरी से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

इसकी शुरुआत में ही मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक-कार फ्यूचरो-ई  की झलक देखने को मिली। कोरोना वायरस के खतरे के बीच आयोजित ऑटो एक्सपो में भी इसका प्रभाव देखने को मिला। लोग चेहरे पर मास्क लगाकर घूमते दिखाई पड़े।

इस वर्ष आयोजित Auto Expo 2020 में चीन से ग्रेट वॉल मोटर्स और एमजी जैसी कंपनियां पहली बार यहां पहुंची हैं। हालांकि, इस बार एक्सपो में फोर्ड, बीएमडब्ल्यू, टोयोटा, ऑडी, जीप, वॉल्वो, लेक्सस और होंडा जैसी बड़ी कंपनियां नहीं पहुंची हैं। वहीं, टाटा मोटर्स (Tata Motors)  की H2X मिनी-एसयूवी (हॉर्नबिल) की भी झलक देखने को मिली।

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में आयोजित Auto Expo 2020 दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑटो शो है। 5, 6 फरवरी को यहा इवेंट केवल मीडिया के लिए खोला गया है। जबकि आम जनता इस इवेंट का 7 फरवरी से लुत्फ़ उठा सकेगी। Auto Expo 2020 की थीम ‘एक्सप्लोर द वर्ल्ड ऑफ मोबिलिटी’ रखी गई है। यह इवेंट 12 फरवरी तक चलेगा।

ऑटो एक्सपो-2020 के पहले दिन 16 कंपनियां ने अपने 42 वाहनों से पर्दा उठाएंगी। जबकि तीन कंपनियां अपनी तकनीक प्रदर्शित करेंगी। विश्वभर की ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने कांसेप्ट, हाईब्रिड, इलेक्ट्रिक, बीएस-6 वाहनों को पेश करेंगी। इस बार सबसे अधिक जोर इलेक्ट्रिक वाहनों पर रहेगा। 

मारुति, रेनॉ, टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर्स, एमजी मोटर्स, किया मोटर्स, ग्रेट वॉल मोटर्स, मर्सिडीड बेंज, फॉक्सवैगन, स्कोडा, जेबीएम, फोर्स मोटर्स, सुजूकी मोटरसाइकिल्स, महिंद्र एंड महिंद्र, एफएडब्ल्यू (बर्ड ग्रुप), एसएमएल ईसूजू अपने वाहनों को प्रदर्शित किया।

Photo Highlights of Auto Expo 2020 Day 1

Video Highlights of Auto Expo 2020 Day 1

Leave A Reply

Your email address will not be published.