टोक्यो पैरालिम्पिक्स: शूटर अवनि लखेरा ने रचा इतिहास, 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग इवेंट में जीता गोल्ड

रोहित पाण्डेय

New Delhi: टोक्यो पैरालिम्पिक्स में शूटर अवनि लखेरा ने भारत को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया। उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग इवेंट में भारत के लिए गोल्ड जीता। अवनि ने फाइनल में 249 स्कोर पॉइंट कर गोल्ड जीता।

बचपन से हीं नहीं दिव्यांग थी अवनि:
अवनि बचपन से ही दिव्यांग नहीं थी बल्कि उनका और उनके पापा प्रवीण लेखरा का 2012 में जयपुर से धौलपुर जाने के दौरान एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें उनके पापा और वह घायल हो गई। कुछ समय बाद उनके पापा स्वस्थ हो गए, परंतु अवनि को तीन महीने अस्पताल में बिताने पड़े, फिर भी रीड की हड्‌डी में चोट की वजह से वह खड़े और चलने में असमर्थ हो गईं। तब से व्हीलचेयर पर ही हैं।

अभिनव बिंद्रा से प्रेरणा ले शुरू की शूटिंग:
अवनि कुछ दिन डिप्रेशन में रही और अपने आप को कुछ दिनों तक कमरे में बंद कर लिया। माता-पिता के सतत प्रयासों के बाद अवनि में आत्म विश्वास लौटा और अभिनव बिन्द्रा की बायोग्राफी से प्रेरणा लेकर वह निशानबाजी करने लगी।

इस साल वर्ल्ड कप में जीत चुकी हैं सिल्वर मेडल:
अवनि इस साल वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल भी जीत चुकी हैं।इससे पहले 2019 में क्रोशिया में हुए वर्ल्ड कप में भी उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था।अवनि 2017 में जूनियर इवेंट में वर्ल्ड रिकार्ड भी बना चुकी हैं। वर्तमान में अवनि की वर्ल्ड रैंकिंग 5 है।

पैरालिम्पिक्स में मेडल जीतने वाली तीसरी भारतीय महिला:
अवनि पैरालिम्पिक्स में मेडल जीतने वाली तीसरी भारतीय महिला एथलीट हैं। उनसे पहले रियो में दीपा मलिक सिल्वर और इसी टोक्यो पैरालिम्पिक्स में टेबल टेनिस में भविना पटेल सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.