वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

Abhishek Sharma

WorldCup2019 : 12वें आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।  मुंबई में आज ‘क्रिकेट के महासमर’ के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी गई है।  अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने टीम की घोषणा की है।
टीम में ऋषभ पंत को जगह नहीं दी गई है।  दिनेश कार्तिक को मौका पंत पर तवज्जो दी गई है।

सीसीआई की चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा कि बड़े मैचों में विकेटकीपिंग के अनुभव के कारण कार्तिक को चुना गया।  विश्व कप-2019 इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा।  बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर उन खिलाड़ियों के नाम जारी किए है  जिन्हें वर्ल्ड कप का टिकट मिला है.



विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एमस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मो. शमी, रवींद्र जडेजा  विश्व कप टीम की घोषणा करने की आखिरी तारीख 23 अप्रैल है, लेकिन बीसीसीआई ने आठ दिन पहले ही टीम का ऐलान कर दिया.

Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.