ओडिशा-पंजाब-महाराष्ट्र के बाद बंगाल में भी 30 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन , मुख्यमंत्रियों ने की घोषणा 

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली : — देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में हर रोज इजाफा देखने को मिल रहा है. अब तक देश में 7400 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं 239 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है | देश में कोरोना वायरस के संकट के कारण 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है , वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई | इस बैठक में देश में लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं, इस पर भी चर्चा हुई |

प्रधानमंत्री मोदी संग बैठक के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक जारी रहने की घोषणा कर दी है | पंजाब और ओडिशा के बाद महाराष्ट्र ऐसा आदेश जारी करने वाला तीसरा राज्य बन गया है , उद्धव ठाकरे ने कहा लॉकडाउन पर अगला निर्णय 30 अप्रैल के बाद ही लिया जाएगा |

महाराष्ट्र के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाए जाने का ऐलान कर दिया गया है , राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम के साथ हुई बैठक के बाद इस बात की घोषणा की |

उन्होंने कहा कि राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक जारी रहेगा और सभी शैक्षणिक संस्थान 10 जून तक बंद रहेंगे , इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता ने लोगों से धार्मिक परंपराएं घरों में ही करने की अपील भी की है |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद लगभग तय है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में जारी लॉकडाउन को अभी खत्म नहीं किया जाएगा और इसे दो हफ्तों के लिए बढ़ाया जाएगा , इसका अधिकारिक ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी भी वक्त कर सकते हैं |  हालांकि पीएम मोदी का आज राष्ट्र के नाम संबोधन का कोई कार्यक्रम नहीं है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.