भारतीय किसान यूनियन (अरा) ने यमुना प्राधिकरण के बाहर लगाई महापंचायत, ज्ञापन सौंपा !
5/1/2018
आज भारतीय किसान यूनियन के अंतर्गत ग्रेटर नॉएडा के किसानों ने यमुना अथॉरिटी, ग्रेटर नॉएडा के बाहर धरना प्रदर्शन किया | इस दौरान किसानों ने अथॉरिटी के ऊपर कई आरोप लगाते हुए अथॉरिटी के खिलाफ नारे बाज़ी भी की| सुरक्षा को मद्दे नज़र रखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा|
पंचायत में फैसला हुआ कि आने वाली नौ जनवरी को चेयरमैन व सीईओ अधिकारी किसानों के साथ यमुना प्राधिकरण में मीटिंग करेंगे और समस्याओं का हल निकालेंगे।
प्रदर्शन के दौरान किसानों की समस्या का संज्ञान लेने के लिए अथॉरिटी के पक्ष से ओएसडी ए के तिवारी यमुना प्राधिकरण, किसानों की बीच पहुंचे और काफी देर तक उनके और किसानों के बीच वार्तलाप हुआ | इस दौरान किसानों ने अपनी कई मांगे अधिकारी के समक्ष वयक्त की जिसमे किसानों को 64 प्रतिशत अतिरिक्त प्रतिकर तत्काल मुहैया कराया जाए, क्षेत्रीय गावों का विकास सुनिश्चित किया जाये, किसानों पर लगे झूठे भूमाफिया के आरोपों को वापस लिया जाये , शमशान और कब्रिस्तानो की घेराबंदी की जाये, किसानों के बच्चों को रोज़गार उपलब्ध कराया जाए साथ ये भी मांग उठाई गई की इलाके में कई लोग कैंसर से पीड़ित हो रहे इसके मद्दे नज़र पानी की जांच कराई जाए | भारतीय किसान यूनियन ने ओएसडी ए के तिवारी यमुना प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा को ज्ञापन दिया
बैठक के उपरांत किसान नेताओं ने बातचीत के दौरान बताया की उन्हें कोई ठोस आश्वाशन नहीं मिला है और अधिकारी ने अपने वरिष्ठ पदाधिकारियो से बातचीत का समय माँगा गया है| हम अब उनके आश्वाशन की प्रतीक्षा कर रहे है और उसके उपरांत ही आगे के आंदोलन की रूप रेखा सुनिश्चित होगी |