‘भारत टैक्स 2024’ प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व में अलग पहचान दिलाएगा: लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (12 दिसंबर 2023): टेक्सटाइल मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम एवं यशोभूमि में 26-29 फरवरी 2024 को “भारत टैक्स 2024 – 70th इंडिया इंटरनेशनल गारमेंट फेयर” का आयोजन किया जा रहा है। यह फेयर वस्त्र उद्योग के क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा एवं सबसे सार्थक मेगा इवेंट होने वाला है। इस फेयर में व्यवसाय विशेषज्ञ, निर्माता, विक्रेता, खरीदार एवं डिजाइनर (रूपकार) सभी एकसाथ आएंगे। ‘भारत टैक्स 2024। – 70th IIGF’ का व्यापक आयोजन भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वस्त्र उद्योग व्यापार में 40 बिलियन डॉलर के निर्यात के लक्ष्य को प्राप्त करने में मील का पत्थर’ साबित होगा।
‘भारत टैक्स 2023; 70th IIGF’ के आयोजन को और अधिक महत्वपूर्ण एवं सार्थक बनाने के लिए सोमवार, 11 दिसंबर को नोएडा में भव्य रोड शो किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गौतमबुद्ध नगर के लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा उपस्थित रहे।
डॉ महेश शर्मा ने कहा कि 41 साल से में गौतम बुद्ध नगर में रह रहा हूं। और इन वर्षों में आज जहां हम खड़े हैं, वह अपने आप में एक प्रगति की ओर जाने वाला रास्ता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जो सपना है, उसे हमें पूरा करना है वह कहते हैं या तो मत करिए , या कुछ करना है तो कुछ बड़ा करिए। उन्होंने कहा कि मेरी कर्मभूमि से इस भारत टैक्स 2024 की शुरुआत हो रही है, यह एक प्रशंसनीय बात है। साथ ही आज नोएडा उत्तर प्रदेश और देश में अपनी एक पहचान बना रहा है और जब से यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट आया है, यह क्षेत्र निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। यह सभी जानते हैं कि यह शहर भविष्य से जुड़ा है। इसका प्रभाव ग्लोबल होगा। ‘भारत टैक्स 2024’ इसलिए भी खास है क्योंकि इसका आयोजन भारत मंडपम और यशोभूमि के अंतर्गत हो रहा है। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया था। और उसके उद्घाटन के समय मैं भी वहां उपस्थित था। भारत सरकार और राज्य सरकार के द्वारा हमें प्लेटफार्म दिया गया है, उस पर कार्य करने की आवश्यकता है। पिच तैयार है हमें चौके और छक्के लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने कार्यक्रम के आगामी सफर के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेरा वादा है कि मैं हर घड़ी आप सभी के साथ खड़ा हूं और हमें यह बात ध्यान रखनी है कि भविष्य हमारा है और हमें गिवर बनना है।
उक्त कार्यक्रम में AEPC के सेक्रेटरी जनरल मिथिलेश्वर ठाकुर ने ‘भारत टैक्स 2024; 70th IIGF’ के आयोजन के विषय में बताया कि भारत के पास एक अनोखी ताकत है। परंतु एक उचित योजना की कमी भारत के पास रही थी। लेकिन अब एक सुदृढ़ एवं सकारात्मक योजना बनाकर उसे कार्यान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व आज प्रगति के लिए भारत की ओर देख रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक शक्तिशाली एवं विकासमान देश के रूप में आगे बढ़ रहा है , मेरी आप सभी से उम्मीद है कि आप अपनी प्रतिभागिता इस शो में अवश्य दिखाएंगे।
कार्यक्रम में नोएडा अपेरल एक्सपोर्ट क्लस्टर के अध्यक्ष ललित ठुकराल ने कहा कि टेक्सटाइल इंडस्ट्री के अच्छे दिन आने वाले हैं। शुरुआत में सरकार ने नीतियां बनाई पर हम उसे उपयोग नहीं कर पाए। हमारे पास उन नीतियों को लागू करने के लिए उचित योजना नहीं थी । परंतु अब केंद्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से उत्तर प्रदेश नंबर वन बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हमने छोटे स्तर पर कई शो कर चुके हैं, परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम एक वृहत स्तर पर भारत टैक्स शो का आयोजन कर रहे हैं। इसके लिए मैं गौतम बुद्ध नगर के लोकसभा सांसद , गाइड, प्रोटेक्टर और सपोर्टर डॉ महेश शर्मा का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने हर तरह का सपोर्ट टेक्सटाइल इंडस्ट्री को दिया है। इसके साथ-साथ उन्होंने अपने सभी क्लाइंट्स को हर स्तर पर सपोर्ट देने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि बायर्स की संख्या का अनुमान अभी नहीं लगाया जा सकता। परंतु इस ‘भारत टैक्स 2024’ को देखने के पश्चात आने वाले 2 सालों में बायर्स की संख्या 5000+ होगी। उन्होंने अपने वक्तव्य में डॉ महेश शर्मा के साथ-साथ नोएडा प्राधिकरण की पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी का भी जिक्र किया जिनके संयुक्त प्रयासों से कोरोना काल के अंतर्गत नोएडा कि टेक्सटाइल इंडस्ट्री अपना उत्पादन का कार्य सुचारू रूप से कर पाई ।
अनिल कुमार, डायरेक्टर, मिनिस्ट्री ऑफ़ टेक्सटाइल, भारत सरकार; ने प्रेजेंटेशन के द्वारा ‘भारत टैक्स 2024’ की रूपरेखा और प्रारूप के बारे में सभी एक्जीबिटर्स को मुख्य बातों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य पर कार्य करेगा। जिसके अंतर्गत 3500+ एक्जीबिटर्स प्रतिभाग करेंगे वहीं 3000+ ओवरसीज बायर्स के साथ 40000 से अधिक ट्रेड विजिटर्स की प्रतिभागिता होगी। यह कार्यक्रम दो लाख स्क्वायर मीटर क्षेत्र के अंतर्गत किया जाएगा। जिसका वेन्यू भारत मंडपम और यशोभूमि रहेगा। उन्होंने बताया कि इस इवेंट के अंतर्गत 50 से अधिक नॉलेज सेशंस भी होंगे। इस शो के अंतर्गत हैंडलूम के साथ-साथ फाइबर, फैब्रिक, अपेरल और फैशन होम टैक्सटाइल, टेक्निकल टैक्सटाइल, हैंडीक्राफ्ट एंड कारपेट और इंटेलिजेंट मैन्युफैक्चरिंग भी समावेशित होगी। साथ ही कार्यक्रम के अंतर्गत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और फैशन शो का आयोजन भी किया जाएगा।
इसके पश्चात सभी एक्जीबिटर्स के मन में आए कुछ सवालों के जवाब रोड शो के पैनलिस्ट के द्वारा दिए गए और सभी की जिज्ञासाओं का निराकरण किया। यह रोड शो एक उत्साह वर्धक आगाज रहा, और टेन न्यूज़ टीम को यह विश्वास है कि भारत टैक्स 2024 निश्चित रूप से टेक्सटाइल के क्षेत्र में अपनी एक खास पहचान बनाएगा।।
Bharat Tex 2024 Roadshow NOIDA | AEPC | NAEC | Dr Mahesh Sharma, Chief Guest | Photo Highlights