यूपी गेट पर रोके गए किसान, 11 किसानो के प्रतिनिधि मंडल को मिली कृषि भवन जाने की इजाजत 

Saurabh Kumar / Rahul Kumar Jha

Noida : अपनी मांगों को लेकर आज किसानो ने किसान घाट पर धरना देने के लिए न शनिवार को नोएडा से चिल्ला बॉर्डर के रास्ते दिल्ली के कूच किया। पर  किसानों के पिछले विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर  थी और किसानों को यूपी गेट पर ही  रोक लिया गया। पर किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल  जिसमे 11 किसान शामिल थे उन्हें कृषि भवन जाने की इज़ाज़त दी गयी जहा उनकी वार्ता अधिकारीयों से होगी।


. किसानों के मार्च को देख दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे।  किसानों को दिल्ली में प्रवेश से रोकने के लिए बड़ी संख्या में यू पी बॉर्डर पर पुलिस फ़ोर्स तैनात थी।  किसानों को रोकने के लिए वाटर कैन, फायर ब्रिगेड, रैपिड एक्शन फ़ोर्स समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

जैसे ही किसान गाजियाबाद के यूपी गेट पहुंच गए हैं इसके बाद ही दिल्ली की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को कौशांबी की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। एनएच-9 पर दिल्ली की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को बंद किया गया जिसे लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा, हलाकि दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहनों का आना जाना जारी रहा ।

पंद्रह मांगों को लेकर बीते 11 सितंबर को शुरू हुई किसानों की ये यात्रा शुक्रवार को नोएडा पहुंची। नोएडा में इस रैली के नेतृत्वकर्ता भारतीय किसान संगठन और कृषि मंत्रालय के बीच बातचीत हुई लेकिन ये बेनतीजा रही।  इसी के बाद किसानों ने अपनी मांग के साथ दिल्ली के किसान घाट पर प्रदर्शन करने का फैसला लिया।  शुक्रवार को देर रात तक पुलिस और किसान नेताओं के बीच इसको लेकर बातचीत चल रही थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.