सुप्रीम कोर्ट द्वारा कृषि कानूनों की समीक्षा हेतु बनी कमेटी से अलग हुए भूपिंदर सिंह मान ने बताई कमेटी छोड़ने की वजह, उन्होंने चिट्ठी लिखकर खुद को समिति से अलग करने की जानकारी दी थी।
बता दें कि इस पत्र में भूपिंदर सिंह मान ने लिखते है कि, “मैं हमेशा पंजाब और किसानों के साथ खड़े हूं, एक किसान और एक संगठन का नेता होने के चल्ते मैं जानता हूं किसानों की भावना, मैं अपने किसानों और अपने राज्य पंजाब के प्रति बेहद वफादार हूं और मैं किसानों के हितों से कभी कोई समझौता नहीं कर सकता हूं। चाहे मुझे इसके लिए कितना भी बड़ा पद या सम्मान मिल रहा हो मैं मेरे लिए सबसे पहले ये हैं।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई गई चार सदस्यों की इस समिति में भूपिंदर सिंह मान के अतिरिक्त
अंतरराष्ट्रीय खाद्य नीति शोध संस्थान दक्षिण एशिया के निदेशक प्रमोद कुमार जोशी,
शेतकारी संगठन (महाराष्ट्र) के अध्यक्ष अनिल घनवत, और कृषि अर्थशास्त्री अशोक भी गुलाटी शामिल किए गए हैं।
पर इस कमेटी पर भी विपक्ष और किसान नेताओं ने काफी सवाल उठाए हैं।
कृषि कानूनों पर चल रहा किसानों का आंदोलन आज 51वां दिन है किसान संगठनो और केंद्र सरकार आज पुनः वार्ता हेतु बैठेंगे, ऐसे में सवाल उठ रहा हैं कि क्या आज की बैठक में कोई हल कोई समाधान निकल पाएगा? या हमेशा कि तरह तनाव और मायूसी ही हाथ लगेगी।