दलित प्रेरणा स्थल पर उत्साह के साथ मनाई गई अंबेडकर जयंती

ROHIT SHARMA , TEN NEWS

संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती जिले भर में उत्साह के साथ मनाई जा रही  है ।

TEN NEWS LOGO

मुख्य कार्यक्रम  नोएडा के सैक्टर -95 मे दलित प्रेरणा स्थल पर आयोजित किया किया गया है । यहा लगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा को फूलो से सजाया गया है। नोएडा के सैक्टर 21ए  से विशाल रैली निकली गयी  है जो आयोजन स्थल पर समाप्त हुई  जहा  लोगों ने उनकी प्रतिमाओं और चित्रों पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया ।  

कार्यक्रम के संयोजक विजय आनंद का कहना है कि अभी  भी कुछ वर्गो  के साथ भेदभाव किया जाता है और उन्हें अधिकारों से वंचित रखा जाता है। डॉ. अंबेडकर ने स्वयं इसे अनुभव किया था। उन्होंने कुरीतियों को जड़ से उखाड़ फेकने के लिए सभी का आह्वान किया था।बाबा साहब ने महिलाओ के उत्थान  के लिए बहुत काम किया जिसके कारण इंद्रा गांधी प्रधानमंत्री बनी। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.