बिसहड़ा कांड में मथुरा लैब की फोरेंसिक रिपोर्ट में गाय का मीट होने की हुई पुष्टी

GREATER NOIDA TENNEWS LOKESH GOSWAMI बिसहड़ा कांड में मथुरा लैब की फोरेंसिक रिपोर्ट में गाय का मीट होने की हुई पुष्टी आखिरकार दादरी कांड का सच सामने आ ही गया। फॉरेंसिक रिपोर्ट में यह साबित हो गया है कि बिसहाड़ा की हुई घटना में मारे गए अखलाक के घर में गाय का मीट ही बना था। कोर्ट के आदेश पर सार्वजनिक की गई फॉरेंसिक रिपोर्ट को जारी कर दिया गया है। मथुरा की फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि अखलाक के घर में गाय का मांस ही था।बता दे की मामले में पहले भी एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया था की अख़लाक़ के घर में गाय का मॉस नही मटन था। लेकिन रिपोर्ट जारी होने के बाद सच सभी के सामने आ गया मामले में आरोपी पक्ष के वकील रामशरण ने फॉरेंसिक रिपोर्ट की नक़ल कॉपी की मांग की थी ।वही दूसरे पक्ष में अधिवक्ता ने इसको लेकर असहमति जताई थी ।लेकिन कोर्ट ने आरोपी पक्ष के हक़ में निर्णय देते हुए रिपोर्ट आरोपियों को देने की बात कही थी ।रिपोर्ट जरी होने के बाद वकील ने कहा क़ि अब पुष्टि हो गयी है कि मीट प्रतिबंधित पशु का था ।बता दे कि 28 सितंबर 2015 की रात अखलाक की हत्या का कारन बने मांस के कुछ अंश को लेकर पुलिस प्रशासन की ऒर से उसे मथुरा फॉरेंसिक जाँच के लिए भेजा गया था ।इसमे गाँव बालो का आरोप था कि अख़लाक़ के परिवार ने गाय काटी है ।इसी सुचना के बाद पहुंचे गॉव बालो ने अखलाक के घर में हमला बोल दिया था ।इसके बाद अखलाक की पीट पीटकर हत्या कर दी थी ।वही उसके एक बेटे को अधमरा कर दिया था ।अखलाक के बेटे की शिकायत पर गॉव के ही 18 युवको को हत्या समेत अन्य धाराओ में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था ।साथ ही घर में रखे मांस के कुछ अंश को लेकर मथुरा फॉरेंसिक लैब में भेज गया था ।जिसकी रिपोर्ट न्यायधीश के आदेश पर कोर्ट में जमा कराई गयी थी 032 

Leave A Reply

Your email address will not be published.