नई दिल्ली :– पहले उत्तराखंड के सीएम का बदलाव हुआ, उसके बाद कल गुजरात के सीएम ने अपना इस्तीफा दिया, जिसको लेकर आप पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधायक राघव चड्डा ने प्रेस वार्ता करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
राघव चड्ढा ने बीजेपी के गढ़ कहा कि गुजरात को राजनीतिक प्रयोगशाला बताते हुए कहा कि वहां सूरत में 27 सीट जीतकर आप पार्टी का परचम लहराया है। सूरत के लोगो ने ना बीजेपी को ना कांग्रेस को वोट दिया। जनता ने आप पार्टी को अपनी पंसद बनाया है।
उन्होंने कहा कि गुजरात में 27 साल में बीजेपी का कुशासन रहा है। आप पार्टी के कारण ही आज बीजेपी अपने नाकाबिल सीएम को बदलने के लिए मजबूर हुए है। कांग्रेस मित्र विपक्ष के चलते मृत विपक्ष बन गई है।
राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी ने जिस तरह से कुछ राज्यो में सीएम बदले हैं साफ दर्शाता है कि बीजेपी और कांग्रेस का खेल चल रहा है। पांच साल बीजेपी, 5 साल कांग्रेस सरकार बनाने का खेल चल रहा है।बीजेपी ना मजबूत सरकार दे पाई और कांग्रेस मजबूत विपक्ष नहीं दे पाई।
उन्होंने बताया कि तीन बड़ी बात हुई है। आप पार्टी का इन राज्यो में आने से अब जनता को लगा है कि मजबूत विपक्ष क्या होता है। दूसरी बात है कि कांग्रेस पार्टी जो एक कमजोर विपक्ष था वो अब पीछे हो गई है और आप पार्टी ने उसकी जगह अपनी पकड़ बनाई। तीसरा पहलू है कि आप पार्टी ने मुख्य विपक्ष पार्टी के तौर पर सत्ता में बैठी बीजेपी को चुनौती दी कि या तो काम करो या कुर्सी छोड़ो।
आज आलम ये है कि गुजरात और उत्तराखण्ड में जितना जनता बीजेपी को वोट नहीं देना चाहती। उससे कही ज्यादा लोग विपक्ष में बैठी कांग्रेस को भी वोट नही देना चाहते हैं। आज उत्तराखण्ड में 13 लाख परिवार सीएम केजरीवाल के बिजली गारंटी वादा से जुड़े हैं।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.