जेवर में प्रधानमन्त्री के कार्यक्रम में मन की बात को सुनते भाजपा कार्यकर्ता
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
जेवर विधानसभा के गांव थोरा में भाजपा नेताओं ने ग्रामीणों के साथ बैठ कर मन की बात कार्यक्रम सुना । इस अवसर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी , ठा. संजय सिंह , चन्द्रमणि भारद्वाज , राजेश प्रधान, डॉ डीपी सिंह आदि भाजपा नेता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।स्थानीय नेता के साथ गांव वालों ने भी प्रधानमंत्री के ‘ मन की बात ’ कार्यक्रम की तारीफ की , ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के द्वारा देशवासियों से लगातार संवाद बनाये रखते हैं जिसकी वजह से देशवासियों में लगातार जाग्रति का संचार होता रहता हैं। मन की बात के बाद लोगों से बातचीत करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि देशभर में आज ही के दिन इंदिरा गांधी आपातकाल घोषित किया था लेकिन भाजपा लगातार इंदिरा गांधी द्वारा किया गए लोकतंत्र की दमन की भर्तसना करती है।आज प्रधानमंत्री ने मन की बात में देशवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा इंदिरा गांधी द्वारा देश में लगाए गए आपातकाल की आलोचना की , साथ ही उन्होंने अघोषित आय पर लोगों को सम्बोधित करते हुए चेतावनी दी कि जिन लोगों के पास अघोषित सम्पत्ति है वो सितम्बर तक अपनी सम्पत्ति को घोषित करें नहीं तो सरकार अपनी कार्यवाई करेगी। मन की बात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के वैज्ञानिकों की तारीफ भी की।