बढ़ते भ्र्ष्टाचार , बिगड़ती कानून व्यवस्था के जिम्मेदार बीजेपी सरकार: आप प्रवक्ता संजय सिंह

GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI  

ग्रेटर नॉएडा के वाईएमसीए में आज आप पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव नगर निगम के चुनाव के संबंध में बातचीत की नोएडा के अंदर जो नगर पालिका और नगर पंचायत आती हैं | साथ ही आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी नोएडा का चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ा जाएगा | ग्रेटर नोएडा – नोएडा की जनता के बुनियादी मुद्दों को उठाते हुए हम लोग चुनाव लडेंगे विशेष तौर से नगर पालिका और नगर निगम और नगर पंचायत में ज्यादातर स्थानों पर भाजपा का शासन है लखनऊ में जहां पर बीजेपी के मेयर हैं वहां 1000 करोड़ का भ्रष्टाचार इन लोगों ने पिछले दिन किया जो आप पार्टी के कार्यकर्ताओ ने उजागर किया था। लगभग यही स्थिति बनारस और दूसरे नगर निगमों की है सफाई कर्मचारी कागज पर तो हैं मगर जमीन पर नहीं पार्षद और सभासद के साथ मिलकर सफाई कर्मचारियों के भर्ती के नाम पर भारी मात्रा में घोटाला किया जा रहा है। इसको हम बड़ा मुद्दा बनाएंगे यही हालत हाउस टैक्स मोटर टैक्स वाटर टैक्स और सड़क के निर्माण के नाम पर है यह सभी बड़ी एक बड़े भ्रष्टाचार का कारण है नगर निकाय का चुनाव अपने लिए एक मजबूत शुरुआत के तौर पर देखना है जहां तक उत्तर प्रदेश में नई सरकार का प्रश्न है बड़ी उम्मीदों के साथ लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया था |

किसानों को नौजवानों को महिलाओं को विशेष तौर से यह लगा था की बीजेपी ने जो नारा दिया था न भ्रष्टाचार न गुंडाराज अबकी बार बीजेपी सरकार लेकिन पिछले 3 महीनों में प्रदेश की जनता घोर निराशा हुई खासतौर से कानून व्यवस्था के मामले में ऐसा प्रतीत हो रहा है यह भाजपा की सरकार नहीं समाजवादी पार्टी की पार्ट 2 सरकार रही समाजवादी पार्टी की सरकार में भी दुर्गा शक्ति नागपाल का कांड हुआ एक नेता से उनका विवाद हुआ तो उनको हटा दिया गया था | इस सरकार में लव कुमार एसएसपी सहारनपुर के घर में घुसकर राहुल लखन पाल बीजेपी के सांसद वहा गुंडागर्दी करते हैं उनके परिवार को आतंकित करते हैं और डराते हैं बजाय इसके एसएसपी लव कुमार राघव लखन पाल पर कारवाई ना करें और उसी दौरान एसएसपी लव कुमार का ट्रांसफर नोएडा कर दिया जाता है | इसी प्रकार से योगीजी की सभा से पहले मुरादाबाद के सांसद कुमर सर्वेश सिंह चप्पलों से पीटते हैं एक जीएम को रोमियों के नाम पर एक बाप बेटी साथ में जा रहे हैं उन्हें पीट दिया जाता है बाप कह रहा है मेरी बेटी है भाजपाई कह रहे हैं कि तुम रोमियो हो भाई बहन साथ में जा रहे हैं उन को पीट दिया जाता है | अगर योगी जी को उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर बनानी है | तो सबसे पहले प्रदेश में बीजेपी के नेताओं पर अंकुश लगाना पड़ेगा और उत्तर प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था के लिए भाजपा जिम्मेदार है |अगर उत्तर प्रदेश में योगी जी को कानून व्यवस्था दुरुस्त करनी  है तो सबसे पहले BJP के नेताओं पर अंकुश लगाना होगा।साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था के लिए भाजपा की अंदरूनी राजनीति भी जिम्मेदार है। मोदी के सहयोगी योगी के  असहयोगी बन गए हैं यह भी एक प्रकार की चर्चा है।क्योंकि सांसद बीजेपी के नेता जिनका जुड़ाव मोदी जी से है।           चुनाव के पहले सब सूरमा भोपाली बन रहे थे। सभी  समस्याओं का समाधान हो जाएगा अब कह रहे हैं की अभी तो  सरकार को ढाई महीना  हुआ है।BJP सरकार कानून व्यवस्था के  मामले में प्रदेश की जनता को निराश किया है। और साथ ही कहा प्रदेश में किसानों को 1 लाख कर्जमाफी का  वादा फिर से जुमला बोला है या वास्तविक रुप से करके दिखाएंगे कर्जमाफी की दिशा में BJP सरकार अब तक एक कदम भी आगे नहीं बढ़ी है मध्य प्रदेश के गांव गांव में घुसकर   किसानों को गोलिया मारी जाती है। और  7 किसान मारे गए और अब शिवराज सिंह चौहान अनशन की नौटंकी कर रहे हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.