श्याम जाजू का बयान , 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी करेगी जीत हासिल

Ten News Network

नई दिल्ली :– 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले है , जिसको लेकर कल चुनाव आयोग ने मतदान और मतगणना की तारीख की घोषणा कर दी है । वही विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टी मजबूती के साथ तैयारियां में जुटी हुई है ।

 

वही इस बार बीजेपी की निगाहें पंश्चिम बंगाल पर है , जिसको लेकर मोदी समेत बीजेपी पार्टी के दिग्गज नेता लगातार रैली कर रहे है । बीजेपी पार्टी का सिर्फ एक ही मकसद है पंश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार बनानी।

वही इस मामले में आज टेन न्यूज़ ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता शयम जाजू से खास बातचीत की। जिसमे उन्होंने बताया कि 4 राज्यों समेत पंश्चिम बंगाल में बीजेपी मजबूती के साथ जीत हासिल करेंगी । पंश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने भ्रष्टाचार , लोगों पर अत्याचार और विकास ने नाम कुछ नही किया ।

 

 

केंद्र सरकार की जितनी भी योजनाएं है , पंश्चिम बंगाल की जनता को नही मिल रही है । मोदी के नेतृत्व जीत का शंक बजता जा रहा है , साथ ही आगे भी बजता रहेगा। वही श्याम जाजू ने ममता बनर्जी के बयान पर कहा कि चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा करना है बिल्कुल गलत है , ममता बनर्जी गन्दी राजनीति करती रही है।

 

 

बढ़ते गैस , पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर शयम जाजू ने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले को गम्भीरता से ले रही है , राज्य सरकारों को टैक्स कम करना चाहिए , हालांकि जल्द ही दाम घटेंगे ।

 

किसानों को लेकर श्याम जाजू ने कहा कि तीन कृषि कानून किसानों के हित मे है , कोई भी समस्या है तो सरकार किसानों से वार्ता करने के लिए तैयार रही है ।अब इस धरने में किसान नही बैठे है , क्योंकि किसान कृषि कानून को समझ चुके है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.