BJP WORKERS CELEBRATED UTTAR PRADESH ELECTION VICTORY AS HOLI IN NOIDA

ROHIT SHARMA , TEN NEWS

यूपी के विधानसभा चुनाव में रुझान के हिसाब से अभी तक बीजेपी पूरी तरह आगे चल रही हैं। बात करे गौतम बुध्द नगर की यहां से भी दो सीटो पर दादरी और नोएडा विधानसभा सीटो से बीजेपी ही आगे चल रही हैं। जबकि जेवर से बसपा आगे हैं। वहीं नोएडा विधानसभा सीट से बीजेपी के पंकज सिंह जीत रहे है। जिसके चलते बीजेपी के कार्यकर्ता अभी से जश्न में डूब गए हैं। नोएडा में लोग अभी से बीजेपी के नाम से होली मना रहे हैं। कार्यकर्ताओ में हर्ष और उलाश का माहौल बना हुआ हैँ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.