भारतीय किसान यूनियन ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा : भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन द्वारा आज जिला मुख्यालय पर कृषि बिलों को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर को ज्ञापन देकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदेश प्रवक्ता व मेरठ मंडल अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा जब तक तीनों कृषि कानून बिल वापस नहीं लिए जाते, तब तक किसानों का प्रदर्शन चलता रहेगा।

जिला अध्यक्ष अनित कसाना ने कहा कि अगर सरकार इन कानूनों को वापस नहीं लेती तो सरकार के मंत्री और सांसदों को गोला लाठी लगाने का काम किसान करेगा। उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून रद्द किए जाएं। एमएसपी गारंटी कानून बनाए जाएं, प्रस्तावित विद्युत बिल रद्द किए जाएं।
पराली जलाने के मुद्दे पर किसानों का शोषण बंद किया जाए।

इस मौके पर पवन खटाना, अनित कसाना, सुनील प्रधान, मटरू नागर, बेली भाटी, फ़िरेराम, धर्मपाल स्वामी, सुरेंद्र नागर, सुंदर खटाना, संदीप खटाना, सचिन खटाना, अशोक भाटी, गजेंद्र चौधरी, विनोद शर्मा समेत आदि सैकड़ों किसानों ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.