कोरोना से दिल्ली में बीएसएफ के जवान की मौत, एम्स में चल रहा था इलाज

Rohit Sharma

नई दिल्ली :– राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, इसकी जद में अब फ्रंट लाइन वॉरियर्स भी आ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की वजह से एक बीएसएफ जवान की मौत हो गई है।

जवान की मौत को लेकर ट्वीट भी किया है. अब तक कोविड-19 संक्रमण की वजह से सीमा सुरक्षा बल के तीन जवानों की मौत हो चुकी है।

मालूम हो कि दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी के पीआरओ अमानतुल्ला की कोरोना वायरस से मौत की खबर भी आ चुकी है।

बीएसएफ अधिकारी के मुताबिक, जवान को कमजोरी और खांसी की शिकायत हो रही थी. इसके बाद उन्हें 5 जून को दिल्ली एम्स में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. संक्रमण की वजह से आज कांस्टेबल की मौत हो गई. उन्हें दिल्ली पुलिस के साथ तैनात किया गया था ।

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में 1366 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. इसके साथ ही अब दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 31 हजार के पार हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 504 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं, जबकि अब तक 905 लोगों की मौत हो चुकी है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.