गौतमबुद्ध नगर के तीन सीटों पर बसपा ने तय किए प्रत्याशी, जानें किसको मिला मौका
टेन न्यूज नेटवर्क
गौतमबुद्ध नगर (17/01/2022): उत्तर प्रदेश में चुनावी युद्ध का शंख बजते ही सभी पार्टियों में खलबली मची हुई है, सभी पार्टियों द्वारा अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जा रही।
इसी बीच ‘बहुजन समाज पार्टी’ की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री कुमारी मायावती द्वारा गौतम बुद्ध नगर के तीनों विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई है।
आपको बता दें कि बपसा से गौतम बुद्ध नगर के तीनों विधानसभा की सीटों (नोएडा , दादरी और जेवर) से उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है, 61-नोएडा से कृपा राम शर्मा, 62-दादरी से मनवीर भाटी और 63-जेवर से नरेंद्र भाटी को बपसा ने मैदान में उतारा है।
61-नोएडा से कृपा राम शर्मा
62-दादरी से मनवीर भाटी
63-जेवर से नरेंद्र भाटी डाढा