बसपा प्रत्याशी पं. रवि कान्त मिश्रा को सेक्टर 22 में मिला अपार जनसमर्थन
GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI सेक्टर 22 में बहुजन समाज पार्टी के नोएडा विधान सभा के प्रत्याशी पं. रवि कान्त मिश्रा और उनकी पूरी टीम ने घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया और बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में वोट मांगे। लोगो में बहुजन समाज पार्टी के प्रति जो उत्साह देखने को मिल रहा है उससे यह यकीन हो गया है कि 5वी बार बहन मायावती जी को मुख्यमंत्री बनने से कोई रोक नहीं सकता। रवि कान्त ने अपने संबोधन में कहा की बसपा की सरकार ने हमेशा से ही नोएडा को विकास में प्रमुख स्थान दिया। गौतम बुद्ध नगर बहन जी का गृह जनपद है और यहाँ के विकास में बहन जी सदैव वरीयता दी है। अंडरपास, फ्लाईओवर, मेट्रो का विस्तारीकरण, विश्वस्तरीय हॉस्पिटल आदि देने का कार्य किया है। परंतु जबसे प्रदेश में सपा की सरकार आयी है उसी दिन से पूरे जनपद के साथ भेदभाव हो रहा है। सेक्टरों की सड़को की हालात खस्ता है, पार्क बदहाल पड़े हुए है, कूड़ेदान अस्त-व्यस्त पड़े हुए है, बिजली कटौती, शहर की कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त है। सेक्टर निवासियो ने पूर्ण आश्वासन दिया की वे इस बार गुमराह नहीं होंगे और सिर्फ उसी को वोट देंगे जिसने उनका विकास किया है। भाजपा और सपा पर सेक्टरवासियों ने सदैव उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा की ये लोग सिर्फ वोट लेने के टाइम पर आते है और उसके बाद कभी किसी की सुध लेने नहीं आते। इस बार हम लोग वोट के माध्यम से इसका जवाब दोनों पार्टियों को देंगे। इस मौके पर जिला कार्यकारिणी सदस्य रवि शर्मा, मदन शर्मा, के.एन. जोशी, राजे सिंह बिष्ट, दयानंद ध्यानी, प्रत्याशी पत्नी पूजा मिश्रा, राधेश्याम, हरीश घिड़याल, अरुणाचलम, शादाब खान, संतोष, जगदीश, अजय, रघुबीर सिंह, जे.एस. रावत, इलेक्शन कॉर्डिनेटर नोनू सरना, मंजू ध्यानी, रश्मि शर्मा, ज्योत्स्ना भट्ट, अनस जावेद, कालू पंडित, वीरेन शर्मा, मयंक गुप्ता सहित हज़ारो लोग उपस्थित थे।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.