आम बजट 2020 पर सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद ने साधा निशाना, बताया नए दशक का दिवालिया बजट
TEN NEWS NETWORK
Greater Noida : देश का आम बजट पेश हो चुका है। आर्थिक सुस्ती के बीच पेश हुआ ये बजट काफी अहम माना जा रहा है। इस बजट से निवेशकों में कुछ खास उत्साह नहीं दिखा। कारोबार के आखिरी घंटे में सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक लुढ़क गया। इसके साथ ही यह 40 हजार अंक के स्तर के नीचे आ गया। वहीं निफ्टी की बात करें तो ये 350 से अधिक लुढ़क कर 11 हजार 650 अंक के स्तर पर आ गया।
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज साल 2020-21 के लिए केंद्र सरकार का बजट पेश किया। इस बजट में जहां एक तरह देश के आम आदमी को भारी राहत देने की कोशिश की गई है।
वहीं बजट पेश करते ही विपक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद ने बजट पर निशाना साधते हुए कहा, “यह नए दशक का दिवालिया बजट है।” केंद्र के कर्मचारियों को वेतन देने के लिए केंद्र सरकार के पास पैसा नहीं है।
यही हाल राज्यों में है। कई कई महीनों से कर्मचारियो को वेतन नहीं मिल रहा है। हर सेक्टर में केंद्र सरकार फेल है इसीलिए जितने भी पिछले पाँच सालो मे घोषणा की गई थी कोई भी पूरी नहीं हुई।
स्मार्ट सिटी मे आज तक एक भी शहर नहीं बना। बुलेट ट्रेन चली नहीं और अभी तक एक भी घोषणा पूरी नहीं हुई। नोटबन्दी ,जी एस टी से देश की अर्थव्यवस्था की कमर टूट गयी है। 5 साल के अंदर सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला रेलवे निजी हाथों में बेचा जा रहा है। एयर इंडिया बेचा जा रहा है। सरकारी उपक्रम निजी हाथों मे बेचें जा रहे हैं।
लोगों को पिछले पाँच साल़ो मे रोजगार मिलने के बजाह रोजगार घटे हैँ। केवल आकडों बाजी का झूठ का पुलिन्दा है। देश का नौजवान किसान बजट से हताश निराश हुआ है। घाटे की खेती होने के कारण बुन्देलखण्ड मे किसान आत्महत्या कर रहा है। बजट मे बुन्देलखंड के लोगों को निराश किया है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.