6वां ‘इंडिया इंटरनेशनल एवं एमएसएमई स्टार्टअप एक्सपों एवं समिट – 2019 दिल्ली में हुआ शुरू , हज़ारों उद्यमियों की दिखी भीड़

Rohit Sharma (Photo-Video) Lokesh Goswami Tennews New Delhi :

एमएसएमई डेवलपमेंट फोरम द्वारा 6 वां ‘इंडिया इंटरनेशनल एवं एमएसएमई स्टार्टअप एक्सपों एवं समिट – 2019’ का आयोजन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में किया गया। इस ‘स्टार्टअप फेस्ट’एव”लघु उद्योग व्यापार मेले’का आयोजन आज से 25 अगस्त तक चलेगा।



इस प्रदर्शनी व उद्योग व्यापार मेले में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, यूपी के मंत्री सतीश महाना के अलावा लोकसभा स्पीकर ओम प्रकाश बिरला ने हिस्सा लिया।

वही मंत्री जितेन्द्र सिंह, हरदीप पुरी, जनरल वी.के.सिंह, प्रह्लाद पटेल, सोम प्रकाश, दादा साहेब दानवे, सुभाषघई (फिल्म प्रोडयुसर), किरण चौपड़ा आदि के भागीदारी करने की सूचना है । जो कि विभिन्न विषयों पर आयोजित विशेष संगोष्ठियों के अपना अध्यक्षिय प्रतिवेदन देंगे।

इंडिया इंटरनेशनल एवं एमएसएमई स्टार्टअप एक्सपों एवं समिट – 2019 के अथिति के रूप में आए उत्तर प्रदेश के मंत्री सतीश महाना ने गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इंडिया इंटरनेशनल एवं एमएसएमई स्टार्टअप एक्सपों एवं समिट – 2019 काफी बढ़िया है , साथ ही कार्यक्रम की बजह से सभी उधमियों से मिलने का मौका मिलता है , साथ ही सभी उद्यमियों को उत्तर प्रदेश में अपना उद्योग लगाने का निमंत्रण भी दिया। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगेगा , जिससे उत्तर प्रदेश के निवासियों को रोजगार मिल सकेगा।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो 5 ट्रीलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का जो सपना है वह इसी एमएसएमई और एसएमई के माध्यम से ही संभव है।

इंडिया इंटरनेशनल एवं एमएसएमई स्टार्टअप एक्सपों एवं समिट – 2019 के अथिति के रूप में आए उत्तर प्रदेश के मंत्री सतीश महाना ने गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इंडिया इंटरनेशनल एवं एमएसएमई स्टार्टअप एक्सपों एवं समिट – 2019 काफी बढ़िया है , साथ ही कार्यक्रम की बजह से सभी उधमियों से मिलने का मौका मिलता है , साथ ही सभी उद्यमियों को उत्तर प्रदेश में अपना उद्योग लगाने का निमंत्रण भी दिया। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगेगा , जिससे उत्तर प्रदेश के निवासियों को रोजगार मिल सकेगा।

उन्होंने बताया कि एमएसएमई के माद्यम से अभी तक 11 करोड़ से अधिक रोजगार का सृजन हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका औऱ चीन के विकास मे मार्केटिंग पोर्टल अमेजन और अलीबाबा का उदाहरण देते हुए कहा की इसी के तौर पर भारत क्राफ्ट पोर्टल बनाया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने समाधान वेबसाइट से इन सेक्टरों में जुडे हुए लोगों की समस्याओं को भी समाधान करने पर बल दिया। साथ ही उन्होंने खादी ग्राम उद्योग, गंदे पानी से सीएनजी निकालने और कई सारे ऐसे उदाहरण दिए जिससे कि रोजगार सृजन और एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिल सके।

वहीं लोकसभा स्पीकर ओम प्रकाश बिरला ने बताया कि इसके लिए हम सभी मिलकर भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करें। इस लघु उद्यमी एम.एस.एम.ई द्वारा निर्यात को दोगुना करनें पर विशेष फोकस रहेगा।

एमएसएमई डेवलेपमेंट फोरम के फाउंडर चेयरमैन रजनीश गोयनका ने बताया कि फोरम के तत्वाधान में विगत पांच वर्षों से निरंतर सफल आयोजन करने किया जा रहा है। इस साल लघु उद्यमियों, स्टार्टअप, युवाओं, महिलाओं, एसटी/एससी., विकलांगों, उत्तर प्रदेश, उत्तर पूर्व जम्मू – कशमीर व लद्दाख के उद्यमी भी शामिल हुए।

इस साल उत्तर प्रदेश लगभग 600 मीटर क्षेत्र में अपने प्रदेश के विभिन्न उत्पादों – हैण्डलूम, सिल्क, इंजीनियरिंग, आई टी, हाऊस होल्ड आदि के लगभग 50 स्टॉल लगाई गई है। प्रदेश के इंडस्ट्री, निवेश व फाइनैंस कारपोरेशन के उच्च अधिकारी तीनों दिन उपस्थित रहकर उद्यमियों व युवाओं को प्रदेश मे उद्यम व व्यापार लगाने के लिए सरकार की प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी भी देंगे।

खासबात यह है कि इस साल एक विशेष समिट डिफेन्स, रेलवे, टूरिज्म एंटरटेनमेंट, स्टार्टअप, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, जम्मू एवं कश्मीर क्षेत्रों में एमएसएमई के लिए नए अवसरों पर है।

एक्सपों में आई.टी.पी.ओ सह आयोजक व इनवेस्ट इंडिया स्टार्टअप पार्टनर के रूप में भागीदारी की है । इसके अलावा रेल, डिफेन्स, फाइनेंस, डोनर, पर्यटन, साइंस एवं टेक्नोलॉजी आदि मंत्रालय व उनके पी.एस.यू – सरकारी बैंक, खादी बोर्ड, क्वायर बोर्ड, एन.एस.आई.सी., टूल रूम, डेवलेपमेंट इंस्टिट्यूट, आई.आई.टी. दिल्ली आदि की भागीदारी व सहयोग करेंगे व “ऑन द स्पॉट“ निशुल्क वर्कशॉप के माध्यम से नये उद्यम लगाने, लोन की उपलब्धी, जमीन, टैक्नोलॉजी सहयोगकी जानकारी देंगे।

लगभग सत्तर हजार वर्ग फुट क्षेत्र मे 200 से अधिक विभिन्न उत्पादों व सेवा क्षेत्र के 350 से अधिक स्टॉल लगाए गए है , जिसमें आईटी, डिजिटल सिक्योरिटी, टेक्नोलॉजी, नई इनोवेशन, इंजीनि‍यरिंगसामान से लेकर हर्बल दवाएं, हैण्डीक्राफ्ट, हैंडलूम, सिल्क लैदर, फर्नीचर, फैशन गिफ्ट्स आइटम्स, घरेलू सामान, एफ.एम.सी.जी., इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद प्रदर्शित किए गए। जिन्हें सस्ते दामों पर खरीदा जा सकता है।

विकलांग, युवा स्टार्टअप इनोवेटर, एससी/एसटी, नॉर्थ ईस्ट के स्टॉल, जम्मू व कश्मीर एवं लद्दाख के उद्यमियों के स्टॉल इस मेले का विशेष आकर्षण रहे। फोरम द्वारा व एन.एस.आई.सी. के सहयोग से लगभग सौ स्टॉल निशुल्क रूप से दिए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.