Buyers Flock at Noida Bike Showrooms After Discounts Following SC BS3 Directive
ROHIT SAHARMA .TEN NEWS.
माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीएस 3 वाहनों पर एक अप्रैल के बाद से रोक के बाद नॉएडा के शोरूम मालिक थोड़े परेशान तो हैं लेकिन उनका कहना है की दिल्ली एनसीआर में इस आदेश का फर्क कम पड़ेगा क्योंकि यहाँ पहले से अधिकतर यूरो फ़ोर गाड़ियाँ बिक रही है लेकिन छोटे शहरों पर इसका असर देखने को मिलेगा ,. वहीँ काफी शोरूम मालिक भारी छूट भी दे रहें हैं बीएस 3 गाड़ियों में रोक के बाद नॉएडा के शोरूम मालिकों ने 15 -15 % की छूट दे रहे हैं और जनता भी काफी मात्रा में लोग खरीद रहें हैं लेकिन एक अप्रैल के बाद ऐसी गाड़ियां बंद हो जाने से हमें अपने स्टाक को निकलना पड़ है शोरूम मालिक की माने तो बीएस फ़ोर के चलते पर्यावरण में नुक्सान नहीं होगा थोड़ी दिक्कतें होंगी लेकिन धीरे धीरे सब साथी हो जायेगा। आम जनता के स्वास्थ का फायदा है लेकिन गाड़ी कंपनी और शोरूम मालिक के बाद रखे स्टाक के चलते कुछ नुकसान जरूर हैं -वहीँ शोरूम में काफी मात्रा में छूट मिलने के चलते ग्राहक भी आ रहे हैं और शो रूम मालिकों द्वारा स्टॉक को खत्म करने के चलते मिलने वाली छूट का फायदा उठाने के लिए गाड़ियां खरीद रहे हैं और काफी भीड़ देखने को मिल रही है भले ही टू वीलर या फोर वीलर का शो रूम हो।
VIDEO.PHOTO. BY – JITENDER PAL- TEN NEWS