ग्रेटर नोएडा में कैब चालक की हत्या, पत्नी ने दो रिश्तेदारों पर कराया मुकदमा दर्ज
Ten News Network
गाजियाबाद के कैब चालक की ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 में हत्या का मामला सामने आया है। चालक की पत्नी ने दो रिश्तेदारों को नामजद कराते हुए हत्या का केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि सोमवार आधी रात को पति ने कॉल कर कहा था कि ये लोग मुझे मार डालेंगे, इन्होंने कैब के टायरों से हवा भी निकाल दी है। इसके बाद महिला ग्रेटर नोएडा पहुंची तो उसे अस्पताल में पति का शव मिला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, थाना मसूरी क्षेत्र, आकाश नगर इंद्रगढ़ी निवासी सुशीला ने पुलिस को जानकारी दी कि पति उधम सिंह (42) सोमवार सुबह पांच बजे कैब लेकर दिल्ली गया था। दोपहर तीन बजे उसने सुशीला को कॉल कर कहा कि रिश्तेदार सुभाष ने उसे ग्रेटर नोएडा कैब लेकर आने को कहा है। इसके बाद वह ग्रेटर नोएडा सेक्टर-36 में आ गया।
यहां सुभाष का रिश्तेदार देवेंद्र कर्ज आदि के कारण कुछ दिन से अकेला रह रहा था। देवेंद्र मूलरूप से सिकंद्राबाद का रहने वाला है। इसके बाद सुशीला के मोबाइल पर सोमवार देर रात 12 बजे पति ने कॉल कर कहा कि ये लोग मुुझे मार डालेंगे। सुशीला ने देवर गणेश सहित अन्य को कॉल कर पूरे मामले की जानकारी दी।
वह देर रात ही सेक्टर-36 में उस मकान में पहुंच गई जहां सुभाष और देवेंद्र रुके हुए थे, लेकिन यहां किसी ने खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खोला। परिजन उधम को वह देर तक तलाशते रहे। उधम की कैब भी क्षतिग्रस्त हालत में मिली है।
गणेश का आरोप है कि सुबह छह बजे सुभाष ने अंजान नंबर से कॉल कर कहा कि उधम यथार्थ अस्पताल में है। परिजन यहां पहुंचे तो उधम की मौत हो चुकी थी। कुछ देर बाद सुभाष लापता हो गया। मामले में सुभाष और देवेंद्र के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया गया है। परिजनाें ने जहरीला पदार्थ देकर या पीटकर हत्या की आशंका जताई है।