*भारतीय पर्व आयोजन समिति द्वारा धूमधाम से किया गया भारतीय नववर्ष का स्वागत*

Abhishek Sharma

Greater Noida (07/04/19) : ग्रेटर नोएडा स्थित ईशान आयुर्वेद कॉलेज में भारतीय पर्व आयोजन समिति द्वारा आज भारतीय नववर्ष 2076 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन विक्रमी सम्वत 2076 का आगाज बड़े ही धूमधाम से हुआ। भारतीय नववर्ष के उपलक्ष में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।



ईशान इंस्टिट्यूट के सभागार में बच्चों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ ड्राइंग कॉम्पटीक्शन व समूह नृत्य प्रतियोगिता के द्वारा हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि विजय शंकर तिवारी, प्रधान संपादक भारतीय धरोहर मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। आयोजित समारोह में असली रंग तब आया जब शाम को कवि सम्मलेन शुरू हुआ। कवियों के रूप में जाने माने कवि डॉ. कुंवर बेचैन , अधिवक्ता मुकेश शर्मा , हास्य कलाकार विनोद पाल व दीपक गुप्ता ने महफ़िल में चार चाँद लगा दिए। कवियों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।

मुख्य वक्ता विजय शंकर तिवारी ने कहा कि हमारे देश के लोग 1 जनवरी को नववर्ष के रूप में मनाते हैं। उन्होंने भारतीय नववर्ष से  जुड़े हुए कई तथ्य लोगों के सामने रखते हुए कहा कि आज भारतीय नववर्ष 2076 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन विक्रमी सम्वत 2076 का आगाज हो चुका है। देश की विलुप्त हो रही सांस्कृति और सभ्यता बनाए रखने के लिए सभी देशवासियों को हिन्दू नववर्ष का स्वागत करना चाहिए। इस तरह के कार्यक्रम हमारी संस्कृति को ज़िंदा रखने के लिए जरूरी हैं।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुलदीप शर्मा , सौरभ बंसल, ललित शर्मा, ओमप्रकाश अग्रवाल, मुकुल गोयल, जी पी गोस्वामी, मनोज गर्ग, प्रेमचंद जैन, गुड्डी तोमर, संगीता सक्सेना, रीना गुप्ता, विवेक अरोरा , महेंद्र उपाधयाय, नोरंग सिंह, रविनाथ समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.