बढ़ते कोरोना वायरस के मरीज और प्रवासी मजदूरों को लेकर एलजी ने की बैठक , दिल्ली के 2500 केंद्र पर मिलेगा खाना

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी हो रही है , इस बीच देश में लागू लॉकडाउन की वजह से आम जनमानस पर रोजगार और भूख का संकट है | वही आज राजधानी दिल्ली में उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच इस मसले पर बैठक हुई , बैठक में फैसला हुआ है कि दिल्ली में खाना बांटने के केंद्र की संख्या 500 से बढ़ाकर 2500 की जाएगी |

दिल्ली के उपराज्यपाल ने ट्विटर पर इस बैठक के बारे में जानकारी दी | अनिल बैजल की ओर से लिखा गया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राज्य के अन्य अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस के मसले पर चर्चा हुई , इस दौरान राज्य में सोशल डिस्टेंसिंग पर खास तौर पर फोकस किया जाएगा |

 

इसके अलावा अब राज्य में मुफ्त खाना बांटने वाले केंद्रों की संख्या 500 से बढ़ाकर 2500 की जाएगी, ताकि अधिक लोगों को खाना मिल सके और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें | उपराज्यपाल के मुताबिक दिल्ली में होम क्वारनटीन को बढ़ाया जाएगा. करीब 20 हजार घरों को क्वारनटीन के लिए चुना गया है |

गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली में प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ सड़कों पर आ गई थी , जिसके बाद कोरोना वायरस को लेकर चिंता बढ़ गई थी | इस बीच सबसे बड़ी शिकायत खाने को लेकर आई थी, जिसके बाद दिल्ली सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों को खाने की व्यवस्था का भरोसा दिलवाया गया |

आपको बता दें कि दिल्ली में निज़ामुद्दीन के तबलीगी जमात के मरकज से सामने आए कोरोना वायरस के मामलों के बाद स्थिति बिगड़ती हुई दिख रही है. राज्य में अबतक पॉजिटिव केस की संख्या 100 के करीब पहुंच गई है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.