नॉएडा सेक्टर 12 में महिला से दिनदहाड़े चैन-स्नैचिंग, थम नहीं रही मोबाइल-चैन लूट की घटनाएं !

PHOTO/VIDEO/STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS ( 15/03/18)

नोएडा : बेख़ौफ लुटेरे ने सेक्टर 12 के इलाके में दिनदहाड़े महिला के गले से चैन छीनकर फरार हो गए । पीड़ित महिला ने पीसीआर को फोन कर घटना की जानकारी दी, मौके पर पहुची पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है । लुटरों की तलाश में लग गयी है।

घटना सेक्टर 12 की है। जानकारी के अनुसार सीमा नामक महिला सेक्टर 12 में रहती है पीड़ित महिला किसी काम से सेक्टर 10 से अपने घर वापस आ रही थी कि सेक्टर 12 के पास अचानक बाइक पर सवार दो युवक उनके पीछे से आये और उनके गले से चैन छीनकर फरार हो गए। पीड़ित महिला ने पीसीआर को फोन कर घटना की सूचना दी , पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर मौके पर जाकर मुआयना किया।

शिकायत दर्ज कर लुटेरो की तलाश में लग गयी है। साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी भी खंगालने की कोशिश कर रही है। ताकि लुटरों का कोई सुराग हाथ लग सके । वही आसपास के लोगो का भी कहना है कि यहाँ आये दिन लूट की घटना होती रहेती है। मगर पुलिस कोई ठोस कारवाई नही कर पाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.