नोएडा में सीएम योगी के खिलाफ बिना तथ्यों के डिबेट कराने पर न्यूज़ चैनल की हेड व संपादक गिरफ्तार

Abhishek Sharma

Galgotias Ad
Noida (09/06/19) : सहायक निदेशक की सूचना पर मिली जानकारी के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मानहानि कारक आरोपों की चर्चा पर नेशन लाइव न्यूज चैनल के खिलाफ कार्यवाही की गई है। जिसमें चैनल के पास संचालन करने का कोई लाइसेंस नहीं मिला। इस पर नोएडा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चैनल हेड इशिका सिंह और संपादक अनुज शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया।
नोएडा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक़ नोएडा के थाना फेस 3 क्षेत्र के अंतर्गत सैक्टर 65 स्थित बी-53 में संचालित हो रहे नेशन लाइव न्यूज चैनल पर दिनांक 6 जून को दोपहर में एक पैनल चर्चा आयोजित की गयी थी। इस कार्यक्रम मे एक महिला के द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार पर लगाये गये कतिपय मानहानिकारक आरोपो पर चर्चा की गयी थी।



एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि इस चर्चा मे मानहानिकारक आरोपो का प्रसारण बिना तथ्यो की जांच के किया गया है। उक्त चर्चा के कारण पार्टी विशेष के कार्यकर्ताओ मे रोष की भावना परिलक्षित हुई और कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पडने की संभावना उत्पन्न हो गयी।
इस सम्बन्ध मे थाना फेस 3 नोएडा पर इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं। इसके अतिरिक्त जांच में यह भी पाया गया है कि चैनल के पास संचालन के सम्बन्ध में कोई लाईसेन्स नही है । यह चैनल नेटवर्क 10 नाम के न्यूज चैनल के लाईसेन्स पर बिना अनुमति प्राप्त किये संचालित किया जा रहा है।
धोखाधडी के सम्बन्ध में सहायक निदेशक , जिला सूचना कार्यालय की तहरीर पर “नेशन लाइव” चैनल के विरुद्ध थाना फेस 3, नोएडा पर मु0अ0सं0 632/19 अन्तर्गत धारा 419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया है। चैनल हैड इशिका सिंह व सम्पादक अनुज शुक्ला को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.