दिल्ली से सटे नोएडा में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यही वजह है कि सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल को अब कोरोना अस्पताल बना दिया गया है। इस अस्पताल में अब सिर्फ कोरोना संक्रमित बच्चों का इलाज होगा।
ये दिल्ली एनसीआर रीजन का एकमात्र बच्चों का कोविड हॉस्पिटल है। अस्पताल के डायरेक्टर डी के गुप्ता ने बताया कि फिलहाल इसको 50 बेड्स के साथ शुरू किया जा रहा है. जिसमें 40 नॉर्मल बेड हैं और 10 आईसीयू बेड बनाये गए हैं।
उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या बढ़ाकर 100 तक की जा सकती है।अस्पताल की तरफ से सभी तरह के मरीजों के लिए हेल्पलाइन नंबर 7065022462 भी जारी किया गया है।
साथ ही उन्होंने कहा कि थोड़े दिनों बाद अडल्ट लोगों को भी इस अस्पताल में भर्ती किया जाएगा , जिसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई।
इस नंबर पर कॉल कर नॉन कोविड मरीज सुबह 9 बजे से 11 बजे तक अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. वहीं, कोविड मरीज सुबह 11 बजे से 12 और दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक कॉल कर सकते हैं. इमरजेंसी में 24 घंटे इस नंबर पर बात कर सकते हैं।
अस्पताल में कोविड टेस्टिंग लैब भी पिछले साल स्थापित की गई थी जिसमे अब 3 हजार से ज्यादा की जांच की जा रही है. ये सैंपल गौतमबुद्ध नगर से लेकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा जगहों से यहां टेस्टिंग के लिए आ रहे हैं।