कल से शुरू होगा नोएडा स्टेडियम में शिल्पोत्सव मेला , चीन भी लेगा प्रदर्शनी में हिस्सा
Rohit Sharma (Photo/Video) By Lokesh Goswami Ten News
नोएडा स्टेडियम में 26 अक्टूबर से शिल्पोत्सव मेला शुरू होने जा रहा है | जिसको लेकर आज नोएडा स्टेडियम में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और नोएडा प्राधिकरण द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया | आपको बता दे की यह मेला 4 नवंबर तक चलेगा , साथ ही उत्तर प्रदेश पर्यटन , नोएडा प्राधिकरण , जिला प्रशासन और वस्त्र एवम पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शिल्पोत्सव का मेला आयोजित होगा । साथ ही इस शिल्पोत्सव नोएडा 2018 की थीम ” संस्कृति एवम हस्तशिल्प ” रहेगी ।
वही इस शिल्पोत्सव मेले का उद्घाटन पर्यटन , परिवार कल्याण , मातृ एवम शिशु कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा और केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा द्वारा किया जाएगा। साथ ही इस मेले का उद्घाटन 28 अक्टूबर को शाम 7 बजे होगा ।
साथ इस मेले में 300 से अधिक देश और विदेश के शिल्पियों को अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा । जिसमे उत्तर प्रदेश, गुजरात , राजस्थान , कर्नाटक , जम्मू एन्ड कश्मीर , बिहार , पश्चिम बंगाल , आंध्र प्रदेश , पंजाब एवम हरियाणा आदि विभिन्न प्रदेशों के हैंडलूम और हेंडीक्राफ्ट के शिल्पिगण एवम विदेशी शिल्पियों में थाईलैंड , चीन तथा बंगलादेश द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
वही प्रेस वार्ता के दौरान क्राफ्ट मेला महोत्सव समिति के सचिव अंजू चौधरी ने बताया की 26 अक्टूबर से शिल्पोत्सव मेला शुरू होने जा रहा है , यह मेला 4 नवंबर तक चलेगा | साथ ही उत्तर प्रदेश पर्यटन , नोएडा प्राधिकरण , जिला प्रशासन और वस्त्र एवम पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शिल्पोत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है | साथ ही सभी स्टाल का 10 दिन का किराया 12 हज़ार रूपये है |
साथ ही शिल्पोत्सव के मेले में विभिन्न प्रान्तों के प्रसिद्ध व्यजनों एवम खान पान भी देखने को मिलेगा । जिसमे सभी दर्शकों एवम खरीदारों और बच्चों के लिए खास ध्यान रखा गया । वही दर्शकों को सभी राज्य के सामान के साथ स्वादिष्ट खाने का स्वाद भी मिलेगा ।
वही दूसरी तरफ इस मेले में पर्यटन एवम व्यावसाविक क्षेत्र में दिन प्रतिदिन की वस्तुओं व खेल का सामान , एडवेंचर तथा व्यापार सम्बन्धी सामग्री हेतु लगभग 100 स्टाल होंगे । वही बच्चों के लिए इस मेले में मनोरंजन को लेकर फनजोन में काफी झूले की व्यवस्था भी की गई है ।
दस दिवसीय मेले के आयोजन में गौतमबुद्ध नगर के स्थानीय स्कूलों के छात्र – छात्राओं के लिए “इंटर स्कूल फॉक डांस प्रतियोगिता शाम 5 से 7 बजे तक होगा । साथ ही शाम 7 बजे से 10 बजे तक मशहूर कलाकारों जैसे कि संजीवनी , शान , साधना सरगम , राकेश मेनी , गीतांजली द्वारा कथक नृत्य , अशोक मस्ती द्वारा पंजाबी पॉप , मूंगफली बैंड तथा मशहूर कवियों द्वारा कवि सम्मेलन और प्रसिद्ध गायकों द्वारा गाने की भी प्रस्तुति दी जाएगी ।
वही दूसरी तरफ इस महोत्सव में प्रति व्यक्ति का टिकट 20 रुपये तथा 3 वर्ष तक के बच्चो विकलांग व बुजुर्ग के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। साथ ही सीनियर सिटीजन के लिए गोल्फ कार्ट तथा स्टाल सर्विस उपलब्ध रहेगी ।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.