मूलभूत सुविधाएं न मिलने पर सिविटेक स्टेडिया के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ किया प्रदर्शन, पढें पूरी खबर
Ten News Network
नोएडा :– नोएडा के सेक्टर 79 स्थित सिविटेक स्टेडिया के निवासियों ने आज बिल्डर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि बिल्डर सिविटेक (गोल्फ ग्रीन सुपर स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड) की मनमानी, दुर्व्यवहार और विभिन्न समस्याओं के प्रति उदासीनता के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया।
सोसाइटी वासियों ने बताया की अपनी समस्याओं को बिल्डर गोल्फ ग्रीन सुपर स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को कई बार विभिन्न मेल, मीटिंग के माध्यम से बता चुके हैं, लेकिन बिल्डर कंपनी लगातार हमारी समस्याओं के प्रति उदासीन बना हुआ है।
कई बार अपनी समस्याओं से अवगत कराने पर भी बिल्डर कोई कार्यवाही नहीं करता है, मनमाने ढंग से काम कर रहा है। 2 साल से ज्यादा हो गए हैं पर आज तक फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं हुई है।
पार्किंग, बिजली कनेक्शन के 52000 रूपये न लौटना, एग्जिट गेट न खोलना, कमर्शियल के पीछे वातानकूल मशीन लगाना, रोजाना लिफ्ट्स ख़राब होना, जगह जगह प्लास्टर गिरना, निम्न स्तर का रखरखाव आदि प्रमुख समस्यांए हैं, जिन पर ध्यान न देकर बिल्डर कंपनी अपने बचे हुए फ्लैटों को बेचने में लगी रहती है और हमें अनसुना कर रही है।
साथ ही उन्होंने कहा कि लाखों रुपए खर्च कर फ्लैट खरीदा था, लेकिन सुविधा कुछ नही मिली। अगर बिल्डर हमारी माँगो पूरा नही करता है तो यह प्रदर्शन विशाल रूप लेगा। साथ ही जो खरीदार नया आएगा, उनको इस समस्याओं से अवगत कराया जाएगा, जिससे वो इस दल दल में न फंसे।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.