ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिल्डिंग से गिरे सफाई कर्मचारी की मौत, पुलिस जांच में जुटी
Ten News Network
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक इमारत में काम करते वक्त एक सफाई कर्मचारी ऊंचाई से गिर गया, उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि एक मूर्ति क्षेत्र के पास एक कंपनी में सफाई का काम करते समय अजहर (26 वर्ष) पुत्र बादल ऊंचाई से गिर गया। गंभीर हालत में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
अजहर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अगर मृतक के परिजन इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी