सीएम योगी ने कांग्रेस के 1 हजार बस चलाने के प्रस्ताव को स्वीकारा, रखी यह मांग

Abhishek Sharma

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रियंका गांधी वाड्रा के मजदूरों के लिए बस चलाने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। साथ ही प्रवासियों को घर पहुंचाने के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से तैयार की गई 1000 बसों की लिस्ट मांगी है।

दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 16 मई को सीएम योगी को पत्र लिखकर और 17 मई को बॉर्डर पर खड़ी बसों का वीडियो ट्वीट कर प्रवासियों के लिए बस चलाने के लिए परमिशन मांग थी।

प्रियंका गांधी ने पत्र में लिखा था कि प्रवासी श्रमिकों के प्रति कांग्रेस अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए 500 बसें गाजीपुर बॉर्डर, गाजियाबाद और 500 बसें नोएडा बॉर्डर से चलाना चाहती है। जिसका पूरा खर्चा कांग्रेस वहन करेगी।

महामारी से बचने के सब नियमों का पालन करते हुए प्रवासी श्रमिकों को मदद करने के लिए 1000 बसों को चलाने की अनुमति दी जाए।

जिसे बाद कांग्रेस के इस प्रस्ताव को मंजूर करते उत्तर प्रदेश गृह विभाग ने कांग्रेस पार्टी से बसों के साथ-साथ चालकों, कंडक्टरों की सूची मांगी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.