कृषि वैज्ञानिकों से प्राप्त होगी जानकारी
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
जिला कृषि रक्षा अधिकारी के जनपद के कृषकों का आहवान करते हुये जानकारी दी कि प्रदेष सरकार के द्वारा कृषको के हित में सहभागी फसल योजना एवं निदान प्रणाली योजना का संचालन किया जा रहा है, योजना में पंजीकृत कृषक अपनी फसल का कीट रोग से बचाव करने के लिए अपनी फसल की फोटो एवं फसल की स्थिति तथा अपना नाम दूरभाष नम्बर-9452247111 एवं 9452257111 पर वाॅटसअप/मैसेज करके घर बैठे समस्या का समाधान प्राप्त किया जा सकता है।