अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही अर्जुन वाजपेई को सरकार की ओर से प्रदान की 30 लाख की धनराशि का चैक देते हुए एन पी सिंह

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  33

अन्र्तराष्ट्रीय पर्वतारोही अर्जुन वाजपेयी को प्रदेष सरकार द्वारा 30 लाख का गौतमबुद्धगर 6 अप्रैल  2016  उत्तर प्रदेष सरकार के द्वारा प्रदेष भर के खिलाडि़यों का उत्साहवर्द्धन निरन्तर रूप से किया जा रहा है ताकि पूरे प्रदेष में खेलों के प्रति जनमानस की रूची और अधिक बढ़ सकें। इसी श्रृंखला में प्रदेष सरकार द्वारा नोएडा में प्रवास कर रहे
अन्र्तराष्ट्रीय पर्वतारोही एवं एवरेस्ट विजेता अर्जुन वाजपेयी को 30 लाख रूपये का अनुदान जिलाधिकारी एन पी सिंह के अनुरोध पर माननीय मुख्य मंत्री राहत कोष से स्वीकृत किया गया है। जिलाधिकारी एन पी सिंह द्वारा अपने कैम्प आपिस में 30 लाख रूपये की धनराषि का चैक एवं सरकार द्वारा प्रदत्त राष्ट्रीय ध्वज एवरेस्ट विजेता अर्जुन सिंह को सौपते हुये उनके द्वारा आगामी 8 अपै्रल से आरम्भ करने वाली यात्रा के लिये बधाई दी। अर्जुन सिंह द्वारा विष्व की सबसे उॅची 5 चैटियों में से एक मकालु एक्सपेडीसन के लिये आगामी 8 अप्रैल से अपनी यात्रा आरम्भ करने जा रहे है और यह यात्रा उनकी 4 जून को पूर्ण होगी। पर्वतारोही अर्जुन वाजपेयी को जो राष्ट्रीय ध्वज सरकार द्वारा
प्रदान किया गया है उनके द्वारा मकालू चैटी पर उसे फहराया जायेगा। जिलाधिकारी एन पी सिंह ने इस सम्बन्ध में विषेष जानकारी देते हुये बताया कि माननीय मुख्य मंत्री जी के द्वारा खिलाडि़यों के उत्साहवर्द्धन के लिये निरन्तर प्रयास किये जा रहे है और एवरेस्ट विजेता अर्जुन वाजपेयी को भी 30 लाख रूपये उनकी यात्रा के लिये माननीय मुख्य मंत्री द्वारा भिजवाया गया है और उनकी यात्रा के लिये षुभकामनायें भी पे्रषित की गयी है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.