चुनावों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने की बैठक

Galgotias Ad

GREATER NOIDA TENNEWS LOKESH GOSWAMI 

आज  डांं महेन्द्र नागर की अध्यक्षता मे आज प्रशान्त किशोर की टीम के लोगों ने ज़िला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्धनगर के कार्यालय डेल्टा 1  ग्रेटर नौयडा पर 2017  के चुनावों को लेकर कांग्रेस कार्यकरताओ के साथ एक बैठक हुई। बैठक मे जिले के कार्यकरताओ ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया । सभी कार्यकरताओ ने आये हुये सदस्यों के सामने अपने अपने विचार रखे । उन्होंने कहा कि इस बार जो भी उम्मीदवार हो वो पार्टी का कार्यकर्ता हो जिसने पार्टी के कार्यक्रमों मे बढ़चढ़कर योगदान दिया हो । कार्यकरताओ ने टीम के सदस्यों को बताया कि अगर हम स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के लिये लड़ेंगे और चुनावों मे स्थानीय मुद्दों को अपने चुनावी घोषणापत्र मे रखेंगे तो क्षेत्र की जनता कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहेगी और प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार होगी। कार्यकरताओ ने कहा कि इस बार कांग्रेस को प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री के दावेदार के रूप मे किसी न किसी अच्छे चेहरे को लाना चाहिए । डांं महेन्द्र नागर ने कहा कि इस बार कांग्रेस स्थानीय मुद्दों को अपने आने वाले २०१७ के चुनावों मे अपने घोषणापत्र मे शामिल करेगी चाहे वो भूमि अिधगरहण से संबंधित हो, रोज़गार का मुद्दा हो। मजदुरो के वेतन का मामला हो दिल्ली और हरियाणा के बराबर मजदुरो का वेतन हो, शिक्षण संस्थानों मे एडमिशन का मामला हो , किसानो की फ़सलो का सही मुलय का मामला , बिजली के बिलों का मामला हो और एेसे तमाम मुद्दों को कांग्रेस अपने घोषणापत्र मे जगह देगी । इन तमाम मुद्दों पर वो सभी क्षेत्रवासियो के साथ खड़ी होगी । प्रवक्ता मनोज चौधरी ने कहा कि २०१७ मे कांग्रेस की सरकार बनेगी यह एकदम पक्का है । कांग्रेस का कार्यकर्ता बुथ लेवल तक इस बार पुरी तैयारी से मैदान मे उतरेगा । वह कांग्रेस की हर योजना का सही तरीके से लोगों तक पहुँचाने का कारय करेगा। कांग्रेस प्रदेश मे पुरे बहुमत से आयेगी ये तय हो चुका है।इस अवसर पर विरेनदर गुडडु , अजित दौला, जिले सिंह भाटी समीर भाटी  विरेनदर डाढा।  फिरे सिंह नागर दिनेश अवाना रमेश शर्मा भगवती शर्मा राजकुमार भारतीय रामवीर सिंह देवेन्द्र भाटी धरमचंद सी ओ  प्रकाश चन्द नागर रामसिंह डा सतीश शर्मा सुशील सिसोदिया सतयपरकाश शर्मा नीरज शर्मा नवीन नागर सकील अहमद संजय शर्मा नसीमा खानम राजवीर रौसा आलोक सिंह रिषिपाल आदि कार्यकर्ता मोजुद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.